Copa America 2021: अर्जेंटीना की जीत के बाद फैंस में खुशी, मेसी को बताया असली GOAT

Copa America 2021: अर्जेंटीना की जीत के बाद फैंस में खुशी, मेसी को बताया असली GOAT
X
कोपा कप फुटबॉल चैंपियनशिप जीतने के बाद मेसी की अगुवाई वाली अर्जेंटीना टीम पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया। इस मुकाबले में अर्जेंटीना ने ब्राजील को 1-0 से हराया है।

खेल। कोपा कप फुटबॉल चैंम्पिनयशिप (Copa America 2021) में अर्जेंटीना (Argentina) की शानदार जीत के बाद स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी (Lionel Messi) के लिए बधाई संदेशों का तांता लग गया है। दरअसल लोग उनको आधिकारिक तौर पर GOAT (Greatest Footballers of All Time) बता रहे हैं। बता दें कि 'ग्रेटेस्ट फुटबॉल ऑफ ऑल टाइम' कौन है? इसको लेकर लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के फैंस कई बार आमने-सामने आए हैं।

कोपा कप फुटबॉल चैंपियनशिप जीतने के बाद मेसी की अगुवाई वाली अर्जेंटीना टीम पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया। इस मुकाबले में अर्जेंटीना ने ब्राजील को 1-0 से हराया है।दरअसल अर्जेंटीना की जीत मेसी के लिए खास इसलिए भी है क्योंकि यह उनका पहला इंटरनेशनल खिताब है। वहीं उन्होंने इस टूर्नामेंट के दौरान चार गोल किए, साथ ही उन्हें नेमार के साथ संयुक्त रुप से बेस्ट प्लेयर चुना गया।

सोशल मीडिया पर मेसी को इस जीत के बाद काफी सराहा जा रहा है। हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है साथ ही हैरान भी है कि कैसे हैमस्ट्रिंग इंजरी के बाद भी मेसी कोलंबिया और ब्राजील के खिलाफ खेल पाए?

उनके फैंस का कहना है कि मेसी टूर्नामेंट में टॉप स्कोरर और बेस्ट प्लेयर रहे इसलिए मेसी ही GOAT है क्योंकि उन्होंने 2021 में कई उपलब्धियां हासिल की हैं।

इसके साथ ही अर्जेंटीना ने 1921 से लेकर अबतक 15 बार कोपा कप फुटबॉल चैंपियनशिप अपने नाम की है। जिसके बाद उसने उरुग्वे की बराबरी कर ली है, जिसने भी 15 बार यह कप जीत चुकी है। दूसरी तरफ ब्राजील 9 बार चैंपियन बना है।

Tags

Next Story