Copa America 2021: मेसी के 76वें गोल की मदद से सेमीफाइनल में पहुंचा अर्जेंटीना, दी शानदार शिकस्त

Copa America 2021: मेसी के 76वें गोल की मदद से सेमीफाइनल में पहुंचा अर्जेंटीना, दी शानदार शिकस्त
X
कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट (Copa america football tournament 2021) में अर्जेंटीना (Argentina) ने इक्वाडोर (Ecuador) को 3-0 से करारी शिकस्त दी।

खेल। शनिवार को खेले गए कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट (Copa america football tournament 2021) में अर्जेंटीना (Argentina) ने इक्वाडोर (Ecuador) को 3-0 से करारी शिकस्त दी। जिसके बाद लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के 76वें अंतरराष्ट्रीय गोल (International goal) की बदौलत अर्जेंटीना ने सेमीफाइनल (Semifinal) में प्रवेश कर लिया है। जहां उसका सामना कोलंबिया से होगा।

दरअसल मेसी ने अर्जेंटीना की तरफ से तीसरा गोल किया साथ ही पहले के दोनों गोल करने में भी मदद की। वहीं अब मेसी दक्षिण अमेरिका (South Ameria) के पेले (Pelé) के रिकॉर्ड से केवल एक ही गोल पीछे हैं। इस जीत ने मेसी के अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट (International goal ) जीतने की उम्मीदों को जिंदा रखा है।

गोइनिया के ओलंपिको स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रोड्रिगो डि पॉल ने 39वें मिनट में पहला गोल किया। जिसके बाद 84वें मिनट में लॉटारो मार्टिनेज ने दूसरा गोल किया। बता दें कि बार्सिलोना से अनुबंध खत्म होने के बाद मेसी अपना पहला मैच खेल रहे हैं जिसमें उन्होंने दोनों गोल करने में मदद की।

वहीं मंगलवार को सेमीफाइनल की भिडंत में अर्जेंटीना का मुकाबला कोलंबिया से भिड़ेगा जिसने एक अन्य मैच में उरुग्वे को पेनल्टी शूटआउट में हराया था। साथ ही दूसरा सेमीफाइनल ब्राजील और पेरू के बीच होगा।

बहरहाल, अर्जेंटीना की जीत का अंतर इससे भी अच्छा हो सकता था लेकिन टीम ने गोल करने के कई मौके गंवाए जिससे टीम आगे के अहम मैच से पहले सुधारने चाहेगी।

Tags

Next Story