Fifa Qualifiers: इस स्टार फुटबॉलर ने विपक्षी खिलाड़ी के चेहरे पर मारी लात, मैच से कर दिया गया बाहर -देखें VIDEO

Fifa Qualifiers: इस स्टार फुटबॉलर ने विपक्षी खिलाड़ी के चेहरे पर मारी लात, मैच से कर दिया गया बाहर -देखें VIDEO
X
चिली टीम के स्टार फुटबॉलर आर्टुरो विडाल ने मैच के दौरान विपक्षी खिलाड़ी के चेहरे पर लात मारी जिसके बाद आर्टुरो विडाल को मैदान से बाहर भेज दिया गया।

खेल। कतर (Qatar) की मेजबानी में खेले जाने वाले फीफा वर्ल्ड कप 2022 (Fifa World Cup 2021) के लिए क्वालीफायर्स (Qualifiers) मुकाबले खेले जा रहे हैं। जिसमे बुधवार यानी कल चिली और इक्वाडोर के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले के दौरान मैदान पर ऐसा नजारा देखने को मिला जो कभी-कभार फुटबॉल (Football) के मैदानों पर देखने को मिलता रहता है। वही इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस खेले गए मुकाबले में चिली टीम के स्टार फुटबॉलर आर्टुरो विडाल ने मैच के दौरान विपक्षी खिलाड़ी के चेहरे पर लात मारी जिसके बाद आर्टुरो विडाल को मैदान से बाहर भेज दिया गया। इस दौरान इक्वाडोर के पेनल्टी बॉक्स के पास एक लंबा पास प्राप्त करने की कोशिश करते हुए, मिडफील्डर ने गेंद को पूरे जोर से पकड़ने का प्रयास किया और लास्ट में अपने विपक्षी को चेहरे पर लात मार दी। हालांकि विडाल की ओर से पता चला कि यह एक अनजाने में किया गया कदम था, उन्हें इस घटना के लिए रेफरी से एक लाल कार्ड मिला। उन्हें इस मुकाबले के 13वें मिनट में लाल कार्ड दिखाया गया।

इक्वाडोर का मैच प्रदर्शन

चिली-इक्वाडोर क्वालीफायर मैच बड़ा ही रोमांचकारी था। जिसमे इक्वाडोर टीम की ओर से मैदान पर शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। इस क्वालीफायर मुकाबले में इक्वाडोर ने चिली को 2-0 से हराया। इक्वाडोर की ओर से एस्टुपिन ने 9वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। वही फिर मोइसेस कैसेडो ने दूसरा गोल कर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी। इस मुकाबले के दौरान चिली टीम के सभी खिलाड़ी सघर्ष करते नजर आए और एक भी गोल ना कर सके।

इस हार के बाद चिली के फीफा वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने के चांस बहुत कम हो गए हैं। वह 16 अंकों के साथ अपने ग्रुप में 6 नंबर पर है। ब्राजील और अर्जेंटीना पहले ही विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं इस दोनों टीमों का प्रदर्शन अच्छा रहा था। जबिक, इक्वाडोर तीसरे नंबर पर है।

Tags

Next Story