Mike Tyson ने हवाई जहाज में की मुक्कों की बरसात, वायरल हुआ वीडियो

खेल। अमेरिका (America) के पूर्व स्टार बॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन (Mike Tyson) एक बार फिर से एक शख्स की पिटाई की। लेकिन इस बार टाइसन ने हवाई जहाज में यात्रा के दौरान ऐसा किया। इस दौरान उसी हवाई जहाज में यात्रा कर रहा उनका एक फैन उनसे बात करने की कोशिश कर रहा था। लेकिन टाइसन को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने गुस्से में अपना आपा खो दिया और उसी के साथ हाथापाई करना शुरू कर दिया।
बॉक्सिंग रिंग में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए मशहूर रहे टाइसन ने इस फैन को ही अपना प्रतिद्वंद्वी मानकर अपने घूंसों की बरसात उसपर कर दी। उस फैन को ऐसा पीटा कि उसके चेहरे से लगातार खून बहने लगा। हवाई जहाज में यात्रा कर रहे किसी अन्य यात्री ने इस मामले का पूरा वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। गौरतलब है कि, टाइसन इससे पहले भी कई बार ऐसा कर चुके हैं। साल 1997 में उन्होंने अपनी एक फाइट के दौरान प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी का कान ही काट दिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS