German Open Badminton: लक्ष्य सेन को मिली फाइनल में हार, रजत पदक से करना पड़ा संतोष

खेल। वर्ल्ड चैंपियनशिप (World Championships) में कांस्य पदक जीतने वाले लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने जर्मन ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट में रजत पदक अपने नाम किया है। उन्हें इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में थाईलैंड के कुनलावुत विटिडसर्न (Kunlawut Vitidsern) के हाथों हार मिली। लक्ष्य को सीधे सेटों में 18-21, 15 -21 से इस दौरान हार का सामना करना पड़ा।
Congratulations on 🥈 at #GermanOpen2022, @lakshya_sen 🙌🔥
— BAI Media (@BAI_Media) March 13, 2022
You gave your best, everyone has witnessed that and we are proud of you. Take some deserved rest and see you next week in England 🏴 #IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/MVFJfgLJDS
भारत की बैडिमिंटन सनसनी 20 वर्षीय लक्ष्य ने इससे पहले सेमीफाइनल में अच्छा खेल दिखाते हुए बड़ा उलटफेर किया था। भारतीय खिलाड़ी ने टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और वर्ल्ड के नंबर 1 खिलाड़ी डेनमार्क के विक्टर एक्सलसन को कड़े मुकाबले में 21-13, 12-21, 22-20 से हराया था।
फिटनेस की वजह से रहे थे परेशान
सेमीफाइनल मुकाबले में विक्टर एक्लेससन के सामने खतरनाक प्रदर्शन करने वाले लक्ष्य सेन खिताबी मुकाबले में कुनलावुत के सामने वो प्रदर्शन फिर से नहीं कर पाए। थाईलैंड के खिलाड़ी ने इस मैच में शानदार शुरुआत करते हुए पहले गेम में 11-6 से बढ़त बनाई लेकिन लक्ष्य ने इस दौरान शानदार वापसी करते हुए स्कोर 15-16 कर दिया। फिर कुनलावुत ने 2 गेम अंक प्राप्त किए। हालांकि, लक्ष्य को इस दौरान अपनी फिटनेस से लड़ता हुआ देखा गया। मुकाबले के दौरान लक्ष्य को अपने पैर में छाले का इलाज करवाना पड़ा जिसका फायदा उठाते हुए थाईलैंड के खिलाड़ी ने कड़ी टक्कर देते हुए पहले गेम जीत दर्ज की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS