नीरज चोपड़ा के घर आया एक नन्हा मेहमान, Golden Boy ने सोशल मीडिया पर शेयर की Photos

नीरज चोपड़ा के घर आया एक नन्हा मेहमान, Golden Boy ने सोशल मीडिया पर शेयर की Photos
X
देश के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने बुधवार को चंडीगढ़ में बीजिंग ओलंपिक के चैंपियन अभिनव बिंद्रा और उनके परिवार से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान बिंद्रा ने नीरज को एक खास तोहफा दिया।

खेल। देश के गोल्डन बॉय (Golden Boy) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने बुधवार को चंडीगढ़ (Chandigarh) में बीजिंग ओलंपिक (2008 Summer Olympics) के चैंपियन अभिनव बिंद्रा (Abhinav Bindra) और उनके परिवार से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान बिंद्रा ने नीरज को एक खास तोहफा दिया। दरअसल 2008 बीजिंग ओलंपिक में शूटिंग (Shooting) में गोल्ड मेडल (Gold Medal) अपने नाम किया था। वहीं टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में जैवलिन थ्रो (Javelin throw) में देश के लिए गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

वहीं नीरज को बिंद्रा ने गोल्डन रिट्रीवर डॉगी गिफ्ट किया है। जिसका नाम 'टोक्यो' है। इसका खुलासा नीरज ने सोशल मीडिया पोस्ट में किया। इसके साथ ही उन्होंने खास मेहमानवाजी के लिए बिंद्रा और उनकी फैमिली का आभार जताया।

नीरज ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैंने अभिनव बिंद्रा सर और उनके परिवार के साथ एक शानदार दोपहर बिताई। इस दौरान बिंद्रा परिवार के गर्मजोशी भरे मेहमानवाजी का भी मैंने लुत्फ उठाया। हमारी मेजबानी करने के लिए और चोपड़ा परिवार में सबसे नए सदस्य 'टोक्यो' के लिए आभार जताता हूं।

इसके साथ ही अभिनव बिंद्रा ने ट्विटर के माध्यम से इस खास मुलाकात की तस्वीरें शेयर की। साथ ही उन्होंने नीरज को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि भारत के गोल्डन मैन से मिलकर और बात करके अच्छा लगा। मुझे उम्मीद है कि 'टोक्यो' एक सहायक मित्र होगा और आपको 2024 में उसके लिए पेरिस नाम का एक भाई-बहन लाने के लिए प्रेरित करेगा।

Tags

Next Story