Photos: ट्रेनिंग के लिए मैदान पर लौटे Golden Boy नीरज चोपड़ा, पोस्ट किया फैंस के लिए खूबसूरत मैसेज

खेल। गोल्डन बॉय (Golden Boy) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) दो महीने बाद ट्रेनिंग के लिए मैदान पर लौट आए हैं। नीरज ने एनआईएस पटियाला (Netaji Subhas National Institute of Sports) में अपनी ट्रेनिंग शुरु कर दी है। 7 अगस्त को टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में इतिहास रचने के बाद से ही वो ब्रेक पर थे।
इसके साथ ही उन्होंने ट्रेनिंग पर लौटने की तस्वीरें भी अपने फैंस के साथ शेयर कीं। वहीं उन्होंने कैप्शन में लिखा कि उसी भूख और जज्बे के साथ ट्रेनिंग पर लौट आया हूं, पिछले ओलंपिक की तरह ही शुरुआत करना शानदार है। आपके संदेशों के लिए धन्यवाद।
Returned to training this week with the same hunger and desire as before. A #throwback to the beginning of the last Olympic cycle is a good place to start! Thank you to everyone for your messages of support. 🙏🏻 pic.twitter.com/gia4fP4SQD
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) October 20, 2021
जब से नीरज गोल्ड जीतकर स्वदेश लौटे तब से ही लोगों उनसे मिलना चाहते हैं, उनके अनुभव को हर कोई जानना चाहता है। टीवी विज्ञापनों से लेकर रियालिटी शो, सम्मान समारोह और ना जाने कितने इंटरव्यू में व्यस्तता के कारण उन्होंने ट्रेनिंग से ब्रेक लिया था। इसके साथ ही वह छुट्टियां मनाने मालदीव भी गए थे, जहां उन्होंने अपने वेकेशन को खूब इंजॉय किया। उन पलों को उन्होंने अपने फैंस के साथ शेयर किया।
Aasman par, zameen pe, ya underwater, I'm always thinking of the javelin!
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) October 1, 2021
PS: Training shuru ho gayi hai 💪🏽 pic.twitter.com/q9aollKaJx
गौरतलब है कि टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले दूसरे भारतीय एथलीट हैं। उनसे पहले भारत को 2008 बीजिंग ओलंपिक में शूटिंग में अभिनव बिंद्रा ने गोल्ड दिलाया था। साथ ही ओलंपिक में ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में गोल्ड जीतने वाले नीरज पहले भारतीय एथलीट हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS