Photos: ट्रेनिंग के लिए मैदान पर लौटे Golden Boy नीरज चोपड़ा, पोस्ट किया फैंस के लिए खूबसूरत मैसेज

Photos: ट्रेनिंग के लिए मैदान पर लौटे Golden Boy  नीरज चोपड़ा, पोस्ट किया फैंस के लिए खूबसूरत मैसेज
X
गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा दो महीने बाद ट्रेनिंग के लिए मैदान पर लौट आए हैं। नीरज ने एनआईएस पटियाला में अपनी ट्रेनिंग शुरु कर दी है।

खेल। गोल्डन बॉय (Golden Boy) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) दो महीने बाद ट्रेनिंग के लिए मैदान पर लौट आए हैं। नीरज ने एनआईएस पटियाला (Netaji Subhas National Institute of Sports) में अपनी ट्रेनिंग शुरु कर दी है। 7 अगस्त को टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में इतिहास रचने के बाद से ही वो ब्रेक पर थे।

इसके साथ ही उन्होंने ट्रेनिंग पर लौटने की तस्वीरें भी अपने फैंस के साथ शेयर कीं। वहीं उन्होंने कैप्शन में लिखा कि उसी भूख और जज्बे के साथ ट्रेनिंग पर लौट आया हूं, पिछले ओलंपिक की तरह ही शुरुआत करना शानदार है। आपके संदेशों के लिए धन्यवाद।

जब से नीरज गोल्ड जीतकर स्वदेश लौटे तब से ही लोगों उनसे मिलना चाहते हैं, उनके अनुभव को हर कोई जानना चाहता है। टीवी विज्ञापनों से लेकर रियालिटी शो, सम्मान समारोह और ना जाने कितने इंटरव्यू में व्यस्तता के कारण उन्होंने ट्रेनिंग से ब्रेक लिया था। इसके साथ ही वह छुट्टियां मनाने मालदीव भी गए थे, जहां उन्होंने अपने वेकेशन को खूब इंजॉय किया। उन पलों को उन्होंने अपने फैंस के साथ शेयर किया।

गौरतलब है कि टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले दूसरे भारतीय एथलीट हैं। उनसे पहले भारत को 2008 बीजिंग ओलंपिक में शूटिंग में अभिनव बिंद्रा ने गोल्ड दिलाया था। साथ ही ओलंपिक में ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में गोल्ड जीतने वाले नीरज पहले भारतीय एथलीट हैं।

Tags

Next Story