Golden Boy कोहनी की चोट को याद कर हुए भावुक, 2019 का साल नीरज चोपड़ा का मुश्किल से गुजरा

Golden Boy कोहनी की चोट को याद कर हुए भावुक, 2019 का साल नीरज चोपड़ा का मुश्किल से गुजरा
X
नीरज ने लिखा है कि मई 2019 से लेकर यहां तक का सफर आप सभी के सहयोग से बड़ा ही यादगार रहा है। मैं डॉ दिनेशॉ पारदीवाला, कोच Bartonietz और फिजियो ईशान का आभारी हूं। जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है ताकि मैं इंजरी से उभर कर देस के लिए ये ओलंपिक मेडल ला पाया हूं। जय हिन्द।

खेल। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में देश के लिए गोल्ड जीतने वाले इकलौते नीरज चोपड़ा Neeraj Chopra) लगातार सुर्खियों मे बने हुए हैं। गोल्ड जीतकर देश को गौरवान्वित करने वाले नीरज आज भारत की पहचान बन चुके हैं। वहीं स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक भावुक पोस्ट किया है। दरअसल उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट (Emotional Post) के जरिए अपने डॉक्टर, कोच और फिजियो का शुक्रिया किया है।

बता दें कि इस पोस्ट में नीरज ने लिखा है कि मई 2019 से लेकर यहां तक का सफर आप सभी के सहयोग से बड़ा ही यादगार रहा है। मैं डॉ दिनेशॉ पारदीवाला, कोच Bartonietz और फिजियो ईशान का आभारी हूं। जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है ताकि मैं इंजरी से उभर कर देस के लिए ये ओलंपिक मेडल ला पाया हूं। जय हिन्द।

वहीं नीरज को उम्मीद है कि उनका जीता हुआ मेडल उन लोगों के लिए प्रेरणा बन पाएगा जो कि मुश्किल समय से गुजर रहे हैं। साथ ही उन्होंने पूरे देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी है। बता दें कि 2019 की शुरुआत नीरज के लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं थी। उस दौरान उनकी कोहनी चोटिल हो गई थी। उनकी वो चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें ऑपरेशन से गुजरना पड़ा। साथ ही उन्हें अपने खेल से भी दूर रहना पड़ा। तब डॉ दिनेशॉ पारदीवाला ने ही नीरज का इलाज किया था।

2019 का वक्त नीरज के लिए बेहद मुश्किल रहा उस समय वह टोक्यो ओलंपिक में खेलने का सपना भी छोड़ चुके थे। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और संघर्ष को जारी रखते हुए काफी मेहनत की और टोक्यो तक पहुंचे। वहां जाकर उन्होंने देश के लिए गोल्ड तो जीता साथ ही इतिहास भी रच दिया।

Tags

Next Story