बेहद ही स्टाइलिश हैं Golden Boy नीरज चोपड़ा, देते हैं कई एक्टर्स को टक्कर

बेहद ही स्टाइलिश हैं Golden Boy नीरज चोपड़ा, देते हैं कई एक्टर्स को टक्कर
X
नीरज मैदान के बाहर काफी स्टाइलिश हैं। वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। वहीं अब उनकी शानदार जीत के बाद से ही ट्विटर और इंस्टाग्राम पर उनके लुक को लेकर काफी चर्चा होने लगी हैं।

खेल। जब से गोल्डन बॉय (Golden Boy) नीरज चोपड़ा (Neeraj chopra) ने देश के लिए गोल्ड जीता है। तब से ही हर जगह वही छाए हुए हैं। हर जगह सुर्खियों मे उनका ही जिक्र हो रहा है। मैदान हो या मैदान के बाहर उनकी फैन फॉलोइंग दिन ब दिन बढ़ रही है। ओलंपिक में देश को गोल्ड जीताने वाले नीरज ने इतिहास रचा है।


इसके साथ ही गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज के सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है। दरअसल इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोवर्स की संख्या 22 गुना बढ़ गई है। इसके बाद वह दुनिया में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोवर्स वाले ट्रैक एंड फील्ड एथलीट बन गए है।


बता दें कि नीरज मैदान के बाहर काफी स्टाइलिश हैं। वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। वहीं अब उनकी शानदार जीत के बाद से ही ट्विटर और इंस्टाग्राम पर उनके लुक को लेकर काफी चर्चा होने लगी है। कई सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि उनका गोल्डन बॉय काफी हैंडसम है और खुद की बायोपिक में खुद का किरदार निभा सकते हैं।


वहीं कुछ का तो यहां तक कहना है कि अगर बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की बायोपिक बनती है तो उसमें अक्षय कुमार का किरदार नीरज को ही करना चाहिए। क्योंकि अक्षय की जिस तरह की फिटनेस है उसमें नीरज बिल्कुल फिट बैठते हैं।


2018 के दौरान जकार्ता में आयोजित 18वें एशियाई खेलों में नीरज चोपड़ा भाला फेंक में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बने थे। इन खेलों के दौरान वहां एक स्थानीय शख्स ने नीरज से कहा था कि आप बहुत हैंडसम हैं बिल्कुल शाहरु खान की तरह।


गौरतलब है कि नीरज के लिए यहां तक का सफर बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। महज 11 साल की कम उम्र में ही उनका वजन 90 किलो था। इसके बाद उन्होंने अपनी फिटनेस पर जमकर काम किया और इसी का नतीजा है कि उन्होंने टोक्यो में देश के लिए इकलौता गोल्ड जीतकर देश का मान बढ़ाया है। इसी फिटनेस की बदौलत वह आज कई सेलेब्स को लुक और पर्सनैलिटी में टक्कर देते हैं।

Tags

Next Story