Golden Boy का अगला लक्ष्य इस दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ना, बताई अपने दिल की बात

खेल। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में देश के लिए एकमात्र गोल्ड मेडल (Gold medal) जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के स्वदेस लौटने पर काफी शानदार तरीके से स्वागत किया गया। इस तरह स्वागत और सम्मान से उन्हें लगता है कि उन्होंने देश के लिए कुछ किया है। वहीं नीरज इससे पहले एशियाड (Asian Games) और कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में भी स्वर्ण जीत चुके हैं।
2017 में नीरज ने एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीता था। इसके साथ ही 2016 में वह बहुत कम उम्र में वर्ल्ड अंडर 20 एथलेटिक्स में गोल्ड जीत चुके हैं। अब टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतकर उन्होंने इतिहास रच दिया है। लेकिन नीरज इतने से भी खुश नहीं है, अब उनकी नजर भारत की स्टार एथलीट रह चुकीं अंजू बॉबी जॉर्ज का रिकॉर्ड तोड़ने पर है। बता दें कि ये नीरज चोपड़ा ने 'एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया' की और से आयोजित प्रेस वार्ता में अपने दिल की बात कही।
उन्होंने कहा, "मैं भारतीय सेना और अपने स्पॉन्सर जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स का शुक्रिया करता हूं, जिन्होंने कोरोना काल में भी हमारा कैंप चालू रखा। साथ ही कैंप के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हमें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होने दी।" उन्होंने आगे कहा कि यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने गोल्ड जीता है। साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने गए अपने भारतीय खिलाड़ियों से बात की। कोई भी खिलाड़ी यह सोचकर टोक्यो नहीं गया था कि उसे सिर्फ ओलंपियन कहलाना है बल्कि ये सोचकर गया था कि उसे पदक भी जीतना है।
Such a delight to meet @Neeraj_chopra1 and his parents today. Thank you for giving us the moment that the nation will be celebrating for a long time. pic.twitter.com/iMcCSUreG6
— Anju Bobby George (@anjubobbygeorg1) August 9, 2021
वहीं जब नीरज से पूछा गया कि आगे कि क्या रणनीति है? तो इस पर उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि अब एक और खिताब बचा है, जो मैडम के पास हैं।" इसके बाद नीरज ने अपने पास में बैठी अंजू बॉबी जॉर्ज की ओर इशारा किया। साथ ही उन्होंने कहा कि वह मेडल अंजू बॉबी जॉर्ज जी के पास है। वह और जीतना है, क्योंकि एथलेटिक में वर्ल्ड चैंपियनशिप में बहुत जबर्दस्त कॉम्पीटिशन होता है।
गौरतलब है कि अंजू बॉबी जॉर्ज वर्ल्ड एथलेटिक्स फाइनल में गोल्ड जीतने वाली भारत की पहली और एकमात्र एथलीट हैं। अंजू बॉबी ने 2003 पेरिस में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लंबी कूद स्पर्धा का कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा था। लेकिन वह 2004 में हुए एंथेस ओलंपिक में पदक जीतने में नाकामयाब रहीं थी। तब से वह 6.83 मीटर के बेस्ट स्कोर के साथ पांचवें नंबर पर हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS