Happy Birthday Lionel Messi: जाने क्यों आज भी मेसी खेलते हैं बार्सिलोना के लिए? और महज 5 साल की उम्र में किसे दिल दे बैठा था ये स्टार खिलाड़ी

Happy Birthday Lionel Messi: जाने क्यों आज भी मेसी खेलते हैं बार्सिलोना के लिए? और महज 5 साल की उम्र में किसे दिल दे बैठा था ये स्टार खिलाड़ी
X
बार्सिलोना (Barcelona) के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी (Lionel Messi) आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर मेसी का जन्म 24 जून 1987 को रोजारियो में हुआ था।

खेल। सदी के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। स्पेनिश फुटबॉल लीग 'ला लीगा' में बार्सिलोना के कप्तान मेसी की गिनती दुनिया के सबसे दिग्गज फुटबॉलरों में की जाती है। उन्होंने मात्र 22 साल की उम्र में प्रतिष्ठित बैलोन डी'ओर (Ballon d'Or) ट्रॉफी जीतने का कारनामा किया। वहीं मेसी के नाम ला लीगा में सर्वाधिक गोल मारने का भी रिकॉर्ड दर्ज है। इसके साथ ही मेसी दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में से भी एक हैं। फोर्ब्स द्वारा साल 2021 के लिए जारी की गई सबसे अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट में मेसी दूसरे नम्बर पर है। इस साल उनकी कुल कमाई लगभग 9 अरब 65 करोड़ (130 मिलियन डॉलर) थी। इस लिस्ट में आयरलैंड के दिग्गज मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फाइटर कोनोर मैकग्रेगर पहले स्थान पर हैं जबकि पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डो इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।


सबसे ज्यादा बार जीती है बैलोन डी'ओर ट्रॉफी

वहीं मेसी ने सबसे ज्यादा छह बार बैलोन डी'ओर ट्रॉफी अपने नाम की है। फ़ुटबाल के खेल में किसी खिलाड़ी को दिया जाने वाला ये सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है। साल के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर को ये ट्रॉफी दी जाती है। उन्होंने सबसे पहले 2009 में महज 22 साल किन उम्र में यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीती थी। जिसके बाद 2012 तक लगातार चार बार उन्होंने ये ख़िताब अपने नाम किया। इसके बाद 2015 में पांचवी बार और 2019 में छठी बार उन्होंने ये ट्रॉफी अपने नाम की।


20 सालों से बार्सिलोना से जुड़े हैं मेसी

अर्जेंटीना का यह खिलाड़ी एक आम परिवार में पैदा हुआ लेकिन आज फुटबॉल की दुनिया पर राज कर रहा है। दुनिया भर के क्लब इस खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ना चाहते हैं, हालांकि मेसी 20 साल से बार्सिलोना से ही जुड़े हुए हैं। दरअसल लियोनल मेसी ने मात्र छह साल की उम्र में रोजारियो के 'न्यूएल्स ओल्ड बॉयज क्लब' के साथ फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया था उनके पिता ही उनके पहले कोच थे। बता दें कि मेसी जब 10 साल के थे, तब उनके परिवार को पता चला कि वह 'ग्रोथ हार्मोन डिफिशिएंसी' से जूझ रहे हैं। इसका मतलब था कि अगर उनका जल्द इलाज नहीं किया गया तो उनके शरीर का विकास रुक जाता। इस बीमारी का इलाज बहुत खर्चीला था और उनके परिवार के लिए इसका खर्च उठाना मुमकिन नहीं था। बार्सिलोना मेसी के खेल से काफी प्रभावित था और उन्होंने तय किया कि वह इस युवा खिलाड़ी को किसी भी हाल में अपने क्लब से जोड़ेगा। उन्होंने मेसी के इलाज का पूरा खर्च उठाया और उन्हें स्पेन ले गए। जब पहली बार मेसी को बार्सिलोना के लिए साइन किया गया तब वो सिर्फ 14 साल के थे और एक टिशू पेपर पर उनको जल्दबाजी में पहली डील दी गई थी।


वहीं बार्सिलोना की ओर से खेलते हुए मेसी क्लब लेवल पर 634 गोल कर चुके हैं साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेसी 73 गोल कर चुके हैं। मेसी ने पांच बार बैलन डी'ओर का खिताब जीता है। हालांकि, उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा सपना यही है कि वह अर्जेंटीना को वर्ल्ड कप जिताना चाहते हैं जो अब तक पूरा नहीं हो सका।

5 साल की उम्र में अंतोनेया को दिल दे बैठे थे मेसी


मेसी के करियर की तरह उनकी लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है। दरअसल मेसी जब सिर्फ 5 साल के थे तब वह अंतोनेया रोकुजो को अपना दिल दे बैठे थे। 34 में से 29 साल मेसी ने अंतोनेया के प्यार में बिताए हैं। दरअसल इस प्यार की शुरुआत तब हुई थी, जब इस्पात फ़ैक्टरी में काम करने वाले खोर्खे मेस्सी के पांच साल के शर्मीले बेटे लियो ने अपने जिगरी दोस्त लुकास के यहां उसकी कज़िन अंतोनेया को देखा था। जिसके बाद 9 साल की उम्र में मेसी अंतोनेया के प्यार में पूरी तरह से डूब चुके थे। और फिर क्या था, पूरी दुनिया में इतनी शोहरत मिलने के बाद भी मेसी अंतोनेया को नहीं भूले थे। साल 2009 में इस दिग्गज खिलाड़ी ने पूरी दुनिया को अंतोनेया के बारे में बताया था। जिसके बाद अपने दो बच्चों के जन्म के बाद मेसी ने अंतोनेया से 30 जून 2017 को शादी कर ली। वहीं मेसी और अंतोनेया के तीन बच्चे हैं।



Tags

Next Story