सर्जरी के बाद PM Modi से मिलीं पहलवान विनेश फोगाट, ट्वीट कर शेयर किया अनुभव

खेल। भारतीय स्टार पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने पीएम मोदी (PM Modi) से मुलाकात की। ये मुलाकात उन्होंने सोमवार को दिल्ली में की थी। इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी, इस दौरान उनका पूरा परिवार भी मौजूद रहा।
दरअसल हाल ही में विनेश ने अपनी कोहनी की सर्जरी करवाई है, इससे पहले वह टोक्यो ओलंपिक में लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई थी और पहले ही राउंड में बाहर हो गई थीं।
वहीं उन्होंने पीएम से मुलाकात को लेकर अपने ट्वीट में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात अच्छी रही। खेल के प्रति उनका प्रेम और उत्साह सीमाओं से परे है, इसलिए खिलाड़ियों के लिए जो आपकी चिंता है उससे मैं प्रभावित हूं। व्यस्त होने के बावजूद आपने वादा निभाते हुए मुझसे और मेरे परिवार से मुलाकात की। उसके लिए मैं आपका शुक्रिया करती हूं।
Great meeting the honourable @narendramodi sir today. His enthusiasm and love for sport is truly boundless. Genuinely touched by your concern for athletes. A big thank you sir for sparing time from your busy schedule to fulfill your promise of interacting with me and my family.🙏 pic.twitter.com/MVll6YrEAp
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) October 18, 2021
इसके साथ ही तस्वीर में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि विनेश फोगाट ने अपनी मां और भाई के साथ पीएम से मुलाकात की। बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में विनेश खाली हाथ स्वदेश लौटी थीं। तभी से वह सुर्खियों में रही थीं। इसके साथ ही कुश्ती महासंघ ने उनपर अनुशासनहीनता का आरोप भी लगाया था, जिसके लिए उन्हें संस्पेंड कर दिया गया था। हालांकि, बाद में उन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ से माफी मांग ली थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS