Hockey World Cup: हॉकी विश्व कप के लिए भारत को रखा पूल बी में, जानें बाकि टीमों की स्थिति

खेल। इसी साल 1 जुलाई से स्पेन (Spain) और नीदरलैंड (Netherlands) में होने वाले हॉकी विश्व कप (Hockey World Cup) के लिए भारतीय महिला टीम (Indian women's team) को पूल बी (Pool B) में रखा गया है। भारत को इंग्लैंड, न्यूजीलैंड समेत चीन के साथ रखा गया है। टीम इंडिया ने हाल ही में मस्कट में एशिया कप के दौरान शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरे नंबर पर रहकर विश्व कप के लिए क्वालीफाई भी किया था।
The draw has been etched in stone and we will have 🏴, 🇳🇿, and 🇨🇳 as our companions in Pool B for the FIH Hockey Women's World Cup, Spain and Netherlands, 2022! 🤩
— Hockey India (@TheHockeyIndia) February 17, 2022
Are you happy with the result of the draw? Let us know your thoughts 👇🏻#IndiaKaGame #HWC2022 #HockeyInvites pic.twitter.com/i7txp7PPk5
भारतीय टीम का पिछले विश्व कप में प्रदर्शन
टीम इंडिया पिछले हॉकी वर्ल्ड कप में पहली बार टॉप आठ में रही थी। नीदरलैंड ग्रुप ए में जर्मनी, आयरलैंड समेत चिली के साथ है, जबकि पूल सी में मेजबान टीम स्पेन, अर्जेंटीना, कोरिया समेत कनाडा शामिल हैं। ग्रुप डी में ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, जापान समेत दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।
कप्तान सविता पूनिया बोली
भारतीय दिग्गज गोलकीपर सविता पूनिया ने कहा, यह कठिन पूल है क्योंकि विश्व रैंकिंग में इंग्लैंड तीसरे नंबर पर है और जबकि न्यूजीलैंड 8वें नंबर पर हमारी टीम से ऊपर है और चीन कभी भी इस बड़े टूर्नामेंट में उलटफेर कर सकता है। सविता ने आगे कहा, एक टीम के रूप में हमारा ध्यान हमेशा से अपने खेल प्रदर्शन पर ही रहा है, ना की विरोधी टीम के प्रदर्शन पर। अब हमें पता चल गया है कि पूल चरण में किनसे किसके साथ खेलना है तो हम उसी के अनुसार अपनी तैयारी करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS