IND vs NZ: अश्विन और अंपायरों के बीच हुई बहस, कानपुर टेस्ट में अंपायरिंग ने किया निराश

खेल। भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) मैदान पर विकेट झटकने के अलावा अपने विवादों के कारण भी चर्चा में रहते हैं। कानपुर (Kanpur test) में न्यूजीलैंड की पारी के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई अश्विन की चर्चा करने लगा है। दरअसल शनिवार को तीसरे दिन के खेल के दौरान वह उनकी गेंदबाजी फॉलो थ्रू के कारण अंपायरों से उलझ पड़े।
अश्विन ने इस मुकाबले में राउंड दा विकेट गेंदबाजी करने का फैसला किया। वह टॉम लैथम को राउंड दा विकेट गेंदबाजी कर रहे थे। ठीक उसी समय वो सीधा ना जाते हुए अंपायर के सामने से क्रॉस कर रहे थे। इससे मैदानी अंपायर को शिकायत हुई और नितिन मेनन ने इसे लेकर अश्विन से बात की।
अंपायर मेनन ने 77वें ओवर के दौरान अश्विन को पहली बार इसके लिए टोका और उनके फॉलो थ्रू को लेकर उन्हें आगाह भी किया। इस दौरान अश्विन और कप्तान रहाणे अंपायर के साथ इस मामले में बात भी की। वहीं अंपायर को अश्विन से दो शिकायतें थी, पहली ये कि अश्विन डेंजर एरिया में आ रहे हैं। लेकिन अंपायर की ये शिकायत शायद गलत थी, क्योंकि टीवी रिप्ले में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि अश्विन बड़ी समझदारी से डेंजर एरिया में आने से पहले ही क्रॉस कर रहे हैं। और दूसरी ये कि अश्विन के सामने आने से अंपायर को देखने में मुश्किल हो रही है जिस कारण उनका फैसला प्रभावित हो सकता है। भारतीय ऑफ स्पिनर ने अंपायर से बात भी की उन्होंने अपनी बात भी रखी।
अंपायरिंग से नाखुश थे अश्विन
बता दें कि कानपुर टेस्ट के तीन दिन के मुकाबले में अंपायरिंग ने काफी निराश किया। अश्विन के चेहरे पर इस बात का साफ संकेत दिख रहा था कि वह अंपायरिंग से नाखुश हैं। सबसे पहले तो लैथम को नॉट आउट दिए जाने के बाद ही अश्विन निराश थे। वहीं 73वें ओवर के दौरान जब अश्विन ने लैथम के पैड पर गेंद मारी उसके बाद ऑफ स्पिनर ने जबरदस्त अपील की लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया। जबकि रिव्यू में पता चला कि वह आउट थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS