IND vs SA Hockey: अफ्रीका दौरे से भारतीय टीम को लगा झटका, ललित समेत जसकरण बाहर

खेल। भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian men's hockey team) एफआईएच (FIH) प्रो लीग (Pro League) में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) समेत फ्रांस के खिलाफ 8 से 13 फरवरी तक होने वाले मैचों के लिए शुक्रवार को जोहानिसबर्ग (Johannesburg) रवाना हो गई थी। जबकि बीमारी होने के कारण ऐसे मौके पर अनुभवी फॉरवर्ड ललित उपाध्याय (Lalit Upadhyay) और मिडफील्डर जसकरण सिंह (Jaskaran Singh) इस दौरे पर नहीं जा सके।
भारतीय टीम को लगा झटका
दो सीनियर खिलाड़ियों के बाहर होने से भारतीय टीम (Indian team) को झटका लगा है। मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) की कप्तानी वाली टीम इंडिया दोहा के रास्ते जोहानिसबर्ग पहुंचेगी। उसे फ्रांस से 8 फरवरी को अपना इस दौरे का पहला मुकाबला खेलना है जबकि इसके अगले दिन दक्षिण अफ्रीका से टक्कर होगी।
12 फरवरी को फिर से होगी फ्रांस से टक्कर
फ्रांस (France) से फिर 12 फरवरी को मुकाबला होगा जबकि अगले दिन दक्षिण अफ्रीका से होगा। इस दौरान मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा, फॉरवर्ड ललित कुमार उपाध्याय समेत जसकरण सिंह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जा रहे हैं। स्टैंड बाय सुमित मिडफील्ड में जसकरण की जगह लेंगे जबकि ललित की जगह गुरु साहिब जीत सिंह ने ले ली है। आगे रीड ने कहा- यह हमारे लिए झटका है, लेकिन हम इस तरह की स्थिति के लिए मुकाबला खेलने के लिए तैयार थे और हमारे पास 5 स्टैंडबाय थे। सभी 33 खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं। हमारी तैयारियां अच्छी है और हम अच्छा प्रदर्शन जरूर करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS