स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी के स्पेशल गेस्ट होंगे भारतीय ओलंपिक खिलाड़ी, लाल किले पर करेंगे मुलाकात

स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी के स्पेशल गेस्ट होंगे भारतीय ओलंपिक खिलाड़ी, लाल किले पर करेंगे मुलाकात
X
पीएम मोदी लाल किले पर कार्यक्रम के अलावा सभी ओलंपिक प्रतिभागियों को बातचीत के लिए अपने आवास पर आमंत्रित करेंगे।

खेल। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत (India) की झोली में अबतक सिर्फ 3 ही पदक आए हैं, लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। यही कारण है कि इस स्वतंत्रता दिवस (Independence day) पर पूरा भारतीय ओलंपिक दल प्रधानमंत्री मोदी (Indian Olympics contingent) के स्पेशल गेस्ट होंगे जिनसे वो लाल किले (Red Fort) पर मुलाकात करेंगे।

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी लाल किले पर कार्यक्रम के अलावा सभी ओलंपिक प्रतिभागियों को बातचीत के लिए अपने आवास पर आमंत्रित करेंगे। इससे पहले दिन पीएम मोदीने उन सभी खिलाड़ियों के प्रयासों की सराहना की जो टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं।

वहीं पीएमओ की ओर से ट्वीट में कहा गया है कि भारतीय खिलाड़ियों का जोश, जुनून और जज्बा आज सर्वोच्च स्तर पर है। ये आत्मविश्वास तब आता है जब सही टैलेंट की पहचान होती है उसको प्रोत्साहन मिलता है। साथ ही जब व्यवस्थाएं बदलती हैं, पारदर्शी होती हैं। ये आत्मविश्वास न्यू इंडिया की पहचान बन रहा है।

बता दें कि ओलंपिक में पुरुष हॉकी टीम को बेल्जियम के हाथों मिली हार के बाद पीएम मोदी ने उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा, "हार और जीत जीवन का हिस्सा है, टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं। आपने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। यही बात मायने रखती है।"

Tags

Next Story