India Open 2022: चिराग-सात्विक की जोड़ी ने किया कमाल, जीता इंडिया ओपन का खिताब

India Open 2022: चिराग-सात्विक की जोड़ी ने किया कमाल, जीता इंडिया ओपन का खिताब
X
चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकिरेड्डी भारतीय जोड़ी ने इंडिया ओपन 2022 के युगल स्पर्धा के खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया है।

खेल। चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) और सात्विकसाईराज रंकिरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) भारतीय जोड़ी (Indian Pair) ने इंडिया ओपन 2022 (India Open 2022) के युगल स्पर्धा के खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया है। टूर्नामेंट की इस दूसरी वरीय जोड़ी ने तीन बार की वर्ल्ड चैंपियन और शीर्ष वरीय मोहम्मद अहसान (Mohammad Ahsan) समेत हेंड्रा सेतियावान (Hendra Setiawan) की जोड़ी को सीधे सेटों में 21-16, 26-24 से मात दी।

इस भारतीय जोड़ी ने पहले सेट में शानदार प्रदर्शन दिखाया और इंडोनेशियाई (Indonesian) जोड़ी के खिलाफ 21-16 से शानदार जीत दर्ज की। हालांकि, इसके बाद अहसान-हेंड्रा की जोड़ी ने वापसी की और दूसरे सेट में कड़ी टक्कर दी लेकिन आखिर में चिराग-सात्विक ने जीत दर्ज की।

दिखाया बेहतरीन खेल

विश्व की 10वें नंबर की इस भारतीय जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और सिर्फ 43 मिनट के भीतर अपने प्रतिद्वंदी को हरा दिया। इसके साथ ही चिराग-सात्विक की जोड़ी अब इंडिया ओपन का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय पुरुष जोड़ी बन गई है।

Tags

Next Story