IOC के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा- 2036, 2040 ओलंपिक की मेजबानी करना चाहता है भारत

खेल। भारत ने कई देशों की तरह ही 2036, 2040 और इसके बाद होने वाले ओलंपिक (Olympics) में मेजबानी की इच्छा जताई है। इस बात की पुष्टी खुद अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक (Thomas Bach) ने की है। हाल ही में आईओसी ने घोषणा की थी कि 2032 ओलंपिक की मेजबान ब्रिस्बेन करेगा।
दरअसल वॉल स्ट्रीट जर्नल की खबर के अनुसार, पिछले महीने 2032 खेलों की मेजबानी के लिए ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन को चुने जाने के बावजूद आईओसी के पास 2036, 2040 और इसके बाद होने वाले ओलंपिक खेलों की मेजबानी के इच्छुक देशों की लिस्ट है। वहीं इन देशों में इंडोनेशिया, भारत, जर्मनी और कतर शामिल हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बाक के हवाले से कहा है कि ये सिर्फ वो नाम हैं जो मेरे दिमाग में आ रहे हैं। इसलिए हम लंबे समय तक काफी अच्छी स्थिति में हैं। वहीं बाक का ये बयान तब आया है जब लाखों डॉलर के बढ़ते खर्चों के कारण खेलों के आयोजन को लेकर बहस चल रही है।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस साल मार्च में कहा था कि वह स्वतंत्रता के 100 साल के मौके पर 2048 खेलों की सफल बोली के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इसके साथ ही भारत ने ओलंपिक 2032 की मेजबानी की इच्छा जताई थी। इसके अलावा एशियाई खेलों 2030 और 2034 की मेजबानी दिसंबर में कतर और रियाद को सौंपी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS