जानें कौन हैं TMC में शामिल हुए टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस, रिकॉर्ड पर डाले एक नजर...

जानें कौन हैं TMC में शामिल हुए टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस, रिकॉर्ड पर डाले एक नजर...
X
भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस (Leander Paes) ने टीएमसी (TMC) यानी ममता के साथ अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करने फैसला कर लिया है।

भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस (Leander Paes) ने टीएमसी (TMC)यानी ममता के साथ अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करने फैसला कर लिया है। लिएंडर पेस अब टीएमसी (TMC) में शामिल हो गए है। पश्चिम बंगाल की मौजूदा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में लिएंडर पेस ने गोवा में टीएमसी (TMC) का हाथ थामा है। टेनिस खेलने के बाद अब लिएंडर अब राजनीति के मैदान में अपना दमखम दिखाते नजर आ सकते हैं। आपको बता दें, की अगले साल होने वाले गोवा विधानसभा चुनाव को मध्यनजर रखते हुए, टीएमसी लगातार दिग्गजों को अपनी पार्टी के खेमे में जोड़ रही है।

साथ ही लिएंडर से पहले आज ही अभिनेत्री नफीसा अली भी टीएमसी में शामिल हुई हैं, तो वही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अभी गोवा की 3 दिन की यात्रा पर हैं। वह आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए लगातार पार्टी को मजबूत करने के लिए न सिर्फ बैठकें कर रही हैं, बल्कि दिग्गजों को अपनी पार्टी में शामिल भी कर रही हैं। बंगाल चुनाव जीतने के बाद ममता बनर्जी गोवा विधानसभा चुनाव को जीतने पूरी तरह से मेहनत करने में जुट गई हैं।

जाने कौन हैं लिएंडर पेस

लिएंडर पेस एक भारतीय टेनिस खिलाड़ी हैं, उन्होंने कई चैंपियनशिप जीती हैं। लिएंडर पेस का जन्म 17 जून 1973 को कोलकाता में हुआ था। साथ ही बता दें उनके पिता वीस पेस के नाम 1972 म्यूनिख ओलंपिक में ब्रॉन्ज़ मेडल है। भारतीय खिलाड़ी लिएंडर पेस ने डेव ओ'मिएरा के सरंक्षण में जूनियर सर्किट के साथ 1990 जूनियर विंबलडन भी अपने नाम किया। उनको भारत के खेल जगत में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार 1996-1997 में दिया गया। साथ ही 2009 में पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।

Tags

Next Story