Indonesia Masters 2021: भारत की उम्मीदों पर फिरा पानी, पीवी सिंधु के बाद श्रीकांत भी सेमीफाइनल मुकाबले में हारे

खेल। 2 बार की ओलंपिक मेडलिस्ट रह चुकी पीवी सिंधू (PV Sindhu) इंडोनेशिया मास्टर्स (Indonesia Masters 2021) सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में यामागुची का सामना करते हुए हार गई। वही इस हार के बाद पुरुष वर्ग के (Badminton) बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को भी इंडोनेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। किदांबी श्रीकांत (Srikanth Kidambi) को डेनमार्क के खिलाड़ी एंटोनसेन ने हराया।
पीवी सिंधु का प्रदर्शन
पीवी सिंधु की बात करें तो सिंधु ने इस साल यामागुची के खिलाफ खेले गए दोनों मुकाबलों में यामागुची को हराया था, लेकिन इस बार खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में सिंधू यामागुची का सामना नहीं कर पाई और उनके खिलाफ हार झेलनी पड़ी। इस सेमीफाइनल मुकाबले से पहले पीवी सिंधू का रिकॉर्ड यामागुची के खिलाफ 12-7 का था। हालांकि दूसरे गेम में पीवी सिंधू ने बढ़त बनाने की कोशिश की, लेकिन यामागुची ने मैच में शानदार वापसी करते हुए कोई मौका नहीं दिया। इससे पहले पीवी सिंधु ने दूसरे दौर के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में तुर्की की नेसलिहान को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी।
किदाम्बी श्रीकांत का प्रदर्शन
पूर्व भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने पहले गेम में एंटोसेन को कड़ी टक्कर दी। एक समय पहला गेम 12-11 पॉइंट के साथ टक्कर का चल रहा था, लेकिन यहां से एंटोसेन ने मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए लीड बनाना शुरू किया। वही भारतीय खिलाड़ी किदांबी मुकाबले में वापसी करने में असफल रहे। श्रीकांत भारतीय पुरुष टीम की ओर से अंतिम 8 मैचों में हमवतन एचएस प्रणय को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे थे। टूर्नामेंट के दूसरे दौर में श्रीकांत ने इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को हराया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS