IOC Session 2023: मुंबई में होगी IOC की मीटिंग, 40 साल बाद भारत करेगा मेजबानी

IOC Session 2023: मुंबई में होगी IOC की मीटिंग, 40 साल बाद भारत करेगा मेजबानी
X
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (International Olympic Committee) की 140वीं मीटिंग मुंबई में होगी। शनिवार यानी आक के दिन बीजिंग में हुई ओलंपिक समिति की 139वीं बैठक के दौरान भारत ने अगली मीटिंग भारत में होने का अधिकार प्राप्त किया है।

खेल। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (International Olympic Committee) की 140वीं मीटिंग मुंबई में होगी। शनिवार यानी आक के दिन बीजिंग में हुई ओलंपिक समिति की 139वीं बैठक के दौरान भारत ने अगली मीटिंग भारत में होने का अधिकार प्राप्त किया है। इस दौरान इस बड़े फैसले को लेते समय किसी भी देश ने भारत का विरोध नहीं किया। अब साल 2023 में भारत दूसरी बार ओलंपिक समिति की बैठक की मेजबानी करने जा रहा है, जबकि मुंबई (Mumbai) में इस बड़ी बैठक का आयोजन पहली बार किया जाएगा।

ये लोग हुए बैठक में शामिल

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की 139वीं मीटिंग के दौरान भारत की तरफ से अभिनव बिंद्रा (Abhinav Bindra), नरिंदर बत्रा (Narinder Batra) समेत नीता अंबानी (Nita Ambani) मौजूद थे। अभिनव भारत के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ओलंपिक के एकल प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था। वहीं बत्रा भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं, जबकि नीता अंबानी भारतीय ओलंपिक समिति की सदस्य हैं। इस बैठक में भारत के खेल और युवा मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thaku) भी मौजूद थे।

Tags

Next Story