ISSF Junior world championship में मनु भाकर का कमाल, देश के लिए जीता गोल्ड मेडल

खेल। जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप (Junior world championship) में भारत की स्टार खिलाड़ी मनु भाकर (Manu Bhakar) ने शूटिंग (Shooting) में गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीता है। पेरू में चल रही इस चैंपियनशिप को मनु भाकर ने अपने नाम किया है। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में 241.3 अंकों के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।
वहीं जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप शूटिंग में सिल्वर मेडल भी भारत की ही झोली में आया है। दरअसल भारत की ईशा सिंह ने 240 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। इसके बाद वह सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रहीं। बता दें कि पेरू की राजधानी लिमा में चल रहे इस शूटिंग जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का ये पहला गोल्ड है। वहीं इससे पहले रुद्रांश पाटिल ने 10 मीटर एयर राइफल में देश के लिए सिल्वर तो रमिता ने महिलओं के एयर राइफल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इसके साथ ही भारत अबतक इस चैंपिनयशिप में एक गोल्ड, 2 सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर चुका है। वहीं इस शानदार प्रदर्शन के साथ भात इस प्रतियोगिता में पहले स्थान पर काबिज है।
मनु ने की शानदार वापसी
बता दें कि इस जीत के साथ मनु भाकर ने शानदार वापसी की है। पिछले महीने उनके लिए अच्छे नहीं रहे। वह टोक्यो ओलंपिक में भी विफल रहीं थी। उसके बाद भी वह किसी भी इवेंट में कोई खिताब नहीं जीत पाईं। वहीं वह ओलंपिक के दौरान अपने कोच के साथ विवाद के कारण से भी चर्चा में रहीं। लेकिन अब उन्होंने उन चर्चाओं को पीछे छोड़ दिया है और अब वह आगे बढ़ चुकी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS