ISSF जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का कमाल, 25 मीटर पिस्टल टीम ने अपने नाम किया गोल्ड

खेल। पेरु की राजधानी लीमा में चल रही आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप (ISSF Junior World Championship) में भारतीय महिला 25 मीटर पिस्टल टीम (Indian 25m Pistol Team) ने गोल्ड मेडल (Gold Medal) अपने नाम किया है। भारत की तरफ से मनु भाकर (Manu Bhaker), रिदम सांगवान (Rhythm Sangwan) और नाम्या कपूर (Naamya Kapoor) ने अमेरिका की एब्बी रसेल लीवरेट, केलीन मॉर्गन एबेलन और एडा क्लाउडिया कोरखिन को 16-4 को मातदेकर पीला तमगा अपने नाम किया। वहीं इस चैंपियशिप में मनु भाकर अब तक अपने नाम तीन मेडल अपने नाम कर चुकी हैं। तो आदर्श सिंह ने पुरुष के इवेंट 25मीटर रैपिड फायर पिस्टल में भी रजत पदक अपने नाम किया है।
What can we say😁meet the GOLDEN GIRLS of Shooting😊
— SAI Media (@Media_SAI) October 6, 2021
🇮🇳 Team of #RhythmSangwan #NaamyaKapoor @realmanubhaker defeat Team USA 🇺🇸 16-4 to win the Gold medal 🥇at the Women's 25m Pistol team event at the @ISSF_Shooting Jr. World Championships 2021, Lima 🇵🇪
Way to go girls🔥🔥🔥 pic.twitter.com/zXGQIWqil9
वहीं इससे पहले इसी चैंपियनशिप में 14 वर्षीय नाम्या ने 25 मीटर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम कर कमाल कर दिया था। इस दौरान उन्होंने भारत की ही स्टार निशानेबाज मनु भाकर को पीछे छोड़ते हुए गोल्ड पर अपना कब्जा किया।
बता दें कि जूनियर विश्व शूटिंग चैंपियनशिप में भारत इस समय पहले पायदान पर काबिज है। इस टूर्नामेंट में भारत ने अभी तक 19 मेडल अपने नाम किए हैं। वहीं टोक्यो के बाद ये पहला इवेंट है जहां 32 देशों के 370 खिलाड़ी भाग रले रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS