Shooting World Cup: ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में अपने नाम किया Gold

Shooting World Cup: ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में अपने नाम किया Gold
X
आईएसएसएफ विश्व कप (ISSf World Cup) की पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन (ISSF 50 meter rifle three positions) स्पर्धा हुई। जिसमें भारतीय युवा निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (Aishwary Pratap Singh Tomar ) ने गोल्ड मेडल (GOLD) अपने नाम किया।

खेल। बुधवार को डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेज (Dr Karni Singh Shooting Range) में आईएसएसएफ विश्व कप (ISSf World Cup) की पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन (ISSF 50 meter rifle three positions) स्पर्धा हुई। जिसमें भारतीय युवा निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (Aishwary Pratap Singh Tomar ) ने गोल्ड मेडल (GOLD) अपने नाम किया। ऐश्वर्य ने 462.5 अंक से पहला स्थान हासिल किया। वह हंगरी के इस्तवान पेनी (Istvan Peni) और डेनमार्क के स्टेफेन ओलसेन से आगे रहे। वहीं भारत का ये इस टूर्नामेंट में आठवां गोल्ड मेडल है। इसके साथ ही फाइनल में भारत के अनुभवी संजीव राजपूत (Sanjeev Rajput) और नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने भी क्वालीफाई किया था। लेकिन वह क्रमश: छठे और आठवें स्थान पर रहे।

दरअसल, ऐश्वर्य की शुरूआत काफी शानदार रही। इसके साथ ही उन्होंने कुछ समय तक बढ़त बनाए रखी, लेकन उन्होंने स्टैंडिंग एलिमिनेशन चरण में 10.4 10.5 और 10.3 अंक जुटाकर वापसी की। इसी के साथ उन्होंने टोक्यो ओलंपिक के लिए कोटा हासिल कर लिया है। बता दें कि ऐश्वर्य ने 2019 में एशियाई निशानेबाजी चैंपियंनशिप की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर भारत के लिए ओलंपिक में कोट हासिल किया था। वहीं ऐश्वर्य ने इससे पहले दीपक कुमार और पंकज कुमार के साथ मिलकर पुरूष टीम एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक भी जीता था। संजीव राजपूत क्लालीफिकेशन में 1172 अंक से शीर्ष पर थे जबकि ऐश्वर्य और नीरज कुमार ने 1165 का समान स्कोर जुटाया।

हंगरी की इस्तवान पेनी, ऐक्सी लेप्पा (फिनलैंड), जान लोचबिहलर (स्विट्जरलैंड), जुहो कुर्की (फिनलैंड) और ओलसेन फाइनल में जगह बनाने वाले अन्य निशानेबाज थे। गौरतलब है कि, फाइनल 45 शॉट का मुकाबला होता है जिसमें नीलिंग, प्रोन और स्टैडिंग की तीन सीरीज होती है। आठ पुरुषों के फाइनल में ऐश्वर्य नीलिंग पोजिशन में 155.0 अंक से सबसे आगे थे। जबकि प्रोन में 310.5 अंक से ओलसेन (311.4) के पीछे और पेनी (309.5) से आगे दूसरे स्थान पर रहे।

Tags

Next Story