ISSF World Cup: भारतीय महिला निशानेबाजी टीम ने जीता खिताब, भारत को दिलाया तीसरा गोल्ड

खेल। भारतीय महिला निशानेबाजी टीम (Indian women's shooting team) ने सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए इस वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया था। राही सरनोबत (Rahi Sarnobat), ऐशा सिंह (Aisha Singh) समेत रिदम सांगवान (Rhythm Sangwan) की तीन सदस्यीय जोड़ी ने अच्छा खेल दिखाते हुए 25 मीटर पिस्टल के आईएसएसएफ विश्व कप के खिताबी में एंट्री की थी। तीनों ही खिलाड़ियों में रोमांचक खेल दिखाते हुए दूसरे क्वालिफिकेशन चरण में पहला स्थान दर्ज करते हुए 450 में से 441 अंक हासिल किए।
भारतीय महिला निशानेबाजी टीम जीता गोल्ड मेडल
अब भारत की महिला निशानेबाज राही सरनोबत, ईशा सिंह और रिदम सांगवान की तिकड़ी ने आईएसएसएफ विश्व कप के खिताबी मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा गोल्ड मेडल जीत लिया है। बता दें कि, इस फाइनल मुकाबले में इन भारतीय महिलाओं ने सिंगापुर को 17-13 हराकर ये खिताब जीता।
GOLD FOR INDIA 🥳
— SAI Media (@Media_SAI) March 6, 2022
🇮🇳's women trio of @SarnobatRahi @singhesha10 & #RhythmSangwan clinch 🥇in 25m Pistol team event after defeating Singapore 🇸🇬 (17-13) in the gold medal match
Super performance by our Shooters & Rahi's excellent shooting was just the icing on the cake 😎
1/2 pic.twitter.com/9zToXoL225
भारत शानदार प्रदर्शन करने के बाद दो गोल्ड और एक रजत पदक जीतकर पदक तालिका में दूसरे नंबर पर काबिज है। सौरभ चौधरी और महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया था जबकि ऐशा सिंह ने महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल में रजत पदक जीता है। पुरुषों के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में भारत के निशानेबाज अनीश भानवाला 37 निशानेबाजों के क्वालीफिकेशन दौर में अभी 9वें नंबर पर मौजूद हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS