Junior Hockey World cup: England ने भारत में होने वाले जूनियर हॉकी विश्व कप से वापस लिया नाम, ये बताई वजह

Junior Hockey World cup: England ने भारत में होने वाले जूनियर हॉकी विश्व कप से वापस लिया नाम, ये बताई वजह
X
इंग्लैंड हॉकी संघ ने अपने बयान में कहा कि कोरोना से जुड़ी कई चिंताओं के बीच खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों के मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हमारे लिए इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेना मुमकिन नहीं है।

खेल। भारत में अगले महीने से एफआईएच जूनियर हॉकी विश्व कप (FIH Hockey Junior World Cup 2021) टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। लेकिन इससे पहले ही इंग्लैंड (England) ने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। दरअसल ब्रिटिश नागरिकों के लिए कोविड 19 नियमों के तहत 10 दिनों के अनिवार्य क्वारंटीन का हवाला देते हुए उसने ये फैसला लिया है। ये टूर्नामेंट 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक उड़ीसा (Odisha) की राजधानी भुवनेश्वर (Bhubaneswar) में खेला जाना है।

वहीं इससे पहले सितंबर में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भी कोविड का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। बता दें कि, भारत ने देश में आने वाले ब्रिटिश नागरिकों पर उसी की तरह के प्रतिबंध लगाए हैं। ब्रिटेन भी भारतीय नागरिकों के साथ ऐसा कर चुका है।

इसके साथ ही इंग्लैंड हॉकी संघ का कहना है कि उसने जूनियर हॉकी विश्व कप टूर्नामेंट से हटने के अपने फैसले के बारे में इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन को बताया है। वहीं टीम के परफॉर्मेंस डायरेक्टर एड बार्नी ने कहा कि दुखी मन से हम भारत में होने वाले टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले रहे हैं। साथ ही हम सभी कोचों और खिलाड़ियों के प्रति सहानुभूति रखते हैं जो अपने देश का प्रतिनिधत्व करने के इस मौके से चूक जाएंगे।

नाम वापस लेने के पीछे की दलील

इंग्लैंड हॉकी संघ ने अपने बयान में कहा कि शुक्रवार को ब्रिटेन से आने वाले नागरिकों के लिए 10 दिनों का क्वारंटीन का ऐलान किया है। कोरोना से जुड़ी कई चिंताओं के बीच खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों के मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हमारे लिए इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेना मुमकिन नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया ने भी लिया नाम वापिस

वहीं इससे पहले ऑस्ट्रेलिया भी कोविड-19 प्रोटोकॉल के चलते टूर्नामेंट से हटने का ऐलान कर चुका है। हॉकी ऑस्ट्रेलिया के सीईओ माइकल जॉनस्टन ने इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा था कि कोरोना के इस दौर में यात्रा का जोखिम का आकलन करने और ऑस्ट्रेलियाई सरकार की स्वास्थ्य सलाह के आधार पर हम हॉकी ऑस्ट्रेलिया संबंधित विदेशी यात्राओं पर विचार नहीं कर रहा है। जूनियर हॉकी वर्ल्डकप के अलावा इस साल के आखिर में साउथ अफ्रीका में होने वाले जूनियर महिला वर्ल्डकप, बेल्जियम में इंडोर वर्ल्डकप और 2022 में अमेरिका में होने वाले मास्टर्स इंडोर विश्व कप में भई हिस्सा नहीं लेगा।

Tags

Next Story