Junior World Cup Championship में भारत की झोली में 4 गोल्ड, अंक तालिका में टॉप पर इंडिया

खेल। आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप (ISSF Junior World Cup Championship) में भारत ने कुल 6 पदक जीतकर टॉप पर काबिज हो गया है। वहीं रविवार को चार स्वर्ण सहित दो रजत पदक देश ने अपने नाम किए हैं। इस प्रतियोगिता में मनु भाकर (Manu Bhakar) ने कमाल का प्रदर्शन किया है। भारत ने मिश्रित, महिला और पुरुष टीम प्रतियोगिताओं के साथ-साथ 10 मीटर एयर राइफल में शानदार प्रदर्शन कर मेडल्स की बौछार कर दी।
भाकर ने रविवार को गोल्ड पदक अपने नाम किए। उसके पास अब चैंपियनशिप से कुल तीन गोल्ड मौजूद हैं। पिस्टल मिक्सड टीम ने गोल्ड जीतने के लिए भाकर ने दिन में सबसे ज्यादा गोल्ड जीते। सरबजोत सिंह के साथ साझेदारी करने के बाद उन्होंने रिदम सांगवान और शिखा नरवाल के साथ मिलकर स्वरण मेडल मुकाबले में बेलारूस को 16-12 से हराकर 10 मीटर एयर पिस्टल महिला गोल्ड स्पर्धा जीती।
महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम प्रतियोगिता में भारत का दबदबा बना हुआ है। पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में, भारत एक बार फिर बेलारूस के खिलाफ गोल्ड मेडल मुकाबले से पहले एक और दूसरे दौर में जीत हासिल करने में हावी था।
इसके साथ ही महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में भारत की निशा कंवर, जीन खिट्टा और आत्मिका गुप्ता ने पहले क्वालिफिकेशन राउंड में टॉप पर काबिज है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS