Junior World Cup Hockey: भारत ने पोलैंड को 8-2 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश, अब बेल्जियम से होगी टक्कर

Junior World Cup Hockey: भारत ने पोलैंड को 8-2 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश, अब बेल्जियम से होगी टक्कर
X
जूनियर विश्व कप (Junior World Cup Hockey) में खेले गए भारत बनाम पोलैंड के बीच मुकाबले में भारत ने 8-2 से पोलैंड को हराकर एफआईएच (FIH) जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

खेल। जूनियर विश्व कप (Junior World Cup Hockey) में खेले गए भारत बनाम पोलैंड के बीच मुकाबले में भारत ने 8-2 से पोलैंड को हराकर एफआईएच (FIH) जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। भारत की ओर से संजय कुमार, अरिजीत सिंह और सुदीप चिरमाको का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। अब भारत की टक्कर 1 दिसंबर को बेल्जियम से होगी। बेल्जियम ने पूल ए में मलेशिया को गोल अंतर से हराकर पहले स्थान पर पहुंची थी, हालांकि दोनों टीमों के अंक 7-7 ही थे।

भारत ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह

पहले 2 मुकाबले में हैट्रिक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी संजय ने 04, 58वें मिनट में गोल अभियान जारी रखा जबकि अरिजीत सिंह ने 8वें, 60वें मिनट और सुदीप चिरमाको ने 24वें और 40वें मिनट में भी बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया। बाकि गोल उत्तम सिंह ने 34वें मिनट और शारदानंद ने 38वें मिनट में किए। पोलैंड ने अपने दोनों गोल रुतकोवस्की ने 50वें मिनट और राबर्ट ने 54वें मिनट की बदौलत किए।

फ्रांस ने कनाडा को 11-1 से हराया

अगर पाकिस्तान की बात करें तो पाक ने मिस्र को पूल D में 3-1 से मात दी, जबकि फ्रांस ने कनाडा को 11-1 से हराकर पूल ए में पहला स्थान हासिल किया। मलेशिया ने दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से हराकर पूल ए में दूसरा नंबर पर है। बेल्जियम ने चिली को 3-0 से हराया।

Tags

Next Story