रोनाल्डो देखते रहे और नैपोली ने जीता इटालियन फाइनल खिताब

रोनाल्डो देखते रहे और नैपोली ने जीता इटालियन फाइनल खिताब
X
Italian Football Cup Final : जुवेंटस की ओर से डायबला और डेमिनो ने शुरूआती दोनों चांस मिस कर टीम को मुसीबत में डाल दिया, वहीं अगले दो गोल टीम के खिलाड़ियों ने गोल पोस्ट में पहुंचाए। क्रिस्टिआनो रोनाल्डो को मौका मिलता, इससे पहले ही मिलिक ने नैपोली फुटबॉल टीम की ओर से चौथा गोल दागते हुए टीम को 4-0 से जीत दिलवाई।

कोरोनावायरस के बीच खाली स्टेडियम में जुवेंटस एफसी बनाम नैपोली के बीच कोपा इटालियन फुटबॉल कप का फाइनल मुकाबला खेला गया। क्रिस्टिआनो रोनाल्डो जैसे महान फुटबॉलर भी अपने क्लब को फाइनल में जीत नहीं दिला सके, और नैपोली ने ये मुकाबला टाई ब्रेकर के बाद हुए पेनल्टी शूट आउट में 2-4 से गवा दिया।

इटली की राजधानी रोम में हुए इस फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों ने शानदार खेल खेला, और मैच टाइम तक न गोल किया और न ही करने दिया। रोनाल्डो भी मैच में कोई गोल नहीं दाग सके, जबकि अन्य फुटबॉलर्स द्वारा खेले गए शॉट को दोनों टीमों के गोल कीपर ने शानदार बचाव कर असफल कर दिया। मैच टाइम के बाद निर्णय के लिए खेल पेनल्टी शूट आउट में गया।

क्रिस्टिआनो रोनाल्डो को नहीं मिला मौका

जुवेंटस की ओर से डायबला और डेमिनो ने शुरूआती दोनों चांस मिस कर टीम को मुसीबत में डाल दिया, वहीं अगले दो गोल टीम के खिलाड़ियों ने गोल पोस्ट में पहुंचाए। क्रिस्टिआनो रोनाल्डो को मौका मिलता, इससे पहले ही मिलिक ने नैपोली फुटबॉल टीम की ओर से चौथा गोल दागते हुए टीम को 4-0 से जीत दिलवाई। इससे पहले नैपोली टीम के शुरूआती तीनों फुटबॉलर्स ने सफल गोल दागे थे।


Tags

Next Story