क्रिस्टिआनो रोनाल्डो की दूसरी रिपोर्ट भी आई नेगेटिव, नहीं खेल सकेंगे मैच

35 वर्षीय क्रिस्टिआनो रोनाल्डो की गुरुवार को भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसने टीम के फैंस और रोनाल्डो फैंस को निराश कर दिया है। इससे पहले पुर्तगाल स्टार की 13 अक्टूबर को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद वह अपने घर पर आइसोलेट हो गए थे।
क्रिस्टिआनो रोनाल्डो को खेल में वापसी के लिए कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट का इंतजार है, लेकिन अभी उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। वहीं अपने घर पर आइसोलेट क्रिस्टिआनो रोनाल्डो सोशल मीडिया पर फैंस संग जुड़े रहते हैं
क्रिस्टिआनो रोनाल्डो आइसोलेशन के दौरान अपने घर से ही जिम एक्सरसाइज ट्रेनिंग वगैरह कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। अब उनकी लेटेस्ट रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आने से वह UEFA में आगामी कुछ मुकाबले नहीं खेल सकेंगे।
Cristiano Ronaldo has tested positive for coronavirus again and won't be able to play against Barcelona next Wednesday, according to Marca 😩 pic.twitter.com/kxhucEUS1o
— Goal India (@Goal_India) October 22, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS