Melbourne Summer Set: राफेल ने जीता खिताबी मुकाबला, सिमोना ने भी मारी बाजी

खेल। स्पेनिश स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने पांच महीनों के बाद कोर्ट पर वापसी करते हुए समर सेट टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला जीता है। विश्व के छठे नंबर के खिलाड़ी नडाल ने मेलबर्न में समर सेट (Melbourne Summer Set) टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में अमेरिका के क्वालिफायर खिलाड़ी मैक्सिमे क्रेसी (Maxime Cressi) को एक घंटे 44 मिनट में 7-6, 6-3 से हराया। चोटिल होने के कारण अगस्त के बाद पहला टूर्नामेंट खेलने वाले नडाल के करियर का यह 89वीं खिताब है। नडाल का यह टूर्नामेंट साल 2019 ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जोकोविच के हाथों मिली करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) में पहला फाइनल मैच था। राफेल ने साल 2004 के बाद से हर सत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक ना एक खिताब जीतने का रिकॉर्ड बरकरार रखा है।
Very happy to be back playing after all this months… and winning 😊
— Rafa Nadal (@RafaelNadal) January 9, 2022
📸@AustralianOpen #AustralianOpen #Melbourne pic.twitter.com/EEul5FfJhE
सिमोना हालेप की पहली ट्रॉफी
Number 23 and it feels so good 😃
— Simona Halep (@Simona_Halep) January 9, 2022
My first 🪃 too!
Thanks for your support and I can't wait to be back on court for the @AustralianOpen 😊#AusOpen pic.twitter.com/KJGmsIq8u9
रोमानिया की सिमोना हालेप रूस की वेरोनिका कुदेरमेटोवा को 6-2, 6-3 से मात देकर महिला वर्ग के खिताबी मुकाबले पर अपना कब्जा जमाया। यह उनका ऑस्ट्रेलिया में पहला जबकि करियर का 23वां खिताब है। बता दें कि, हालेप की यह पिछले 2 साल में पहली खिताबी जीत है। उन्होंने इससे पहले साल 2020 में रोम ओपन की ट्रॉफी जीती थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS