National Championship: हरियाणा के सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता स्वर्ण

खेल। हरियाणा के रहने वाले सरबजोत सिंह (Sarabjot Singh) ने डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में अपने छोटे से शानदार करियर में पहली बार राष्ट्रीय चैंपियन (National Championship) बनने के लिए 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष प्रतियोगिता जीती। 64वीं राष्ट्रीय चैंपियनशिप के 24-शॉट फाइनल (Final) के अंतिम दो शॉट में राज्य के अपने साथी शिव नरवाल (Shiv Narwal) से 0.5 अंक पीछे चल रहे सरबजोत ने शिवा के 10.1 और 9.3 से 10 और 10.5 का स्कोर किया और 242.3 अंकों के साथ इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पहले नंबर पर रहे।
ऐसा रहा था खिलाड़ियों का प्रदर्शन
24 साल के सरबजोत सिंह फाइनल में अंतिम 2 शॉट से पहले हरियाणा के ही शिव नरवाल से 0.5 अंकों से पीछे चल रहे थे, लेकिन वह 10 और 10.5 के स्कोर से यहां डॉ. कर्णी सिंह निशानेबाजी परिसर में 242.3 अंक जोड़कर इस चैंपियनशिप में विजयी हुए।
शिव ने प्रतियोगिता के दौरान 10.1 और 9.3 अंक का स्कोर किया और 241.7 अंक के साथ रजत पदक जीता। जबकि दिल्ली के हर्ष गुप्ता 221.2 अंको के साथ तीसरे नंबर पर रहे और एशियाई चैम्पियन सौरभ 200.9 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहे। हरियाणा के शिव नरवाल ने जूनियर पुरुष वर्ग के फाइनल गेम में सौरभ चौधरी को 0.2 अंक के अंतर से मात देकर स्वर्ण पदक हासिल किया।
सरबजोत ने इस वर्ग में 225.4 अंक के साथ कांस्य हासिल किया। जबकि शिव ने 243.1 इसके बाद हरियाणा के सागर भार्गव ने 239.4 को हराकर युवा पुरुष वर्ग का खिताब भी जीता। उत्तर प्रदेश के के आरिफ मलिक ने 216.2 अंक के साथ कांस्य पदक हासिल किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS