सोशल मीडिया पर उठी आवाज, Golden Boy नीरज चोपड़ा की बायोपिक में हीरो बनें अक्षय कुमार

सोशल मीडिया पर उठी आवाज, Golden Boy नीरज चोपड़ा की बायोपिक में हीरो बनें अक्षय कुमार
X
जब से अक्षय ने नीरज चोपड़ा को गोल्ड जीतने की बधाई दी है तभी से वह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं, हर तरफ उनके मीम छाए हुए हैं। यहां तक की यूजर ने डिमांड की है कि अगर नीरज चोपड़ा की बायोपिक बने तो उसमें अक्षय कुमार ही हीरो हों।

खेल। गोल्डन बॉय (Golden Boy) के नाम से पहचाने जाने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को आज देश का बच्चा-बच्चा जानता है। देश को भाला फेंक (Javelin throw) में गोल्ड (Gold medal) दिलाकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा को हर किसी ने बधाई दी। ऐसे में मनोरंजन जगत यानी की बॉलीवुड (Bollywood) कहां पीछे रहने वाला था। इसी क्रम में खिलाड़ी कुमार (Akshay Kumar) ने भी नीरज को बधाई देते हुए ट्वीट किया। दरअसल अक्षय ने लिखा, " यह एक गोल्ड है, नीरज चोपड़ा इतिहास रचने के लिए आपको दिल से बधाई। आपने करोड़ों लोगों को खुशी के आंसू दिए हैं, बहुत अच्छे।"

सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार पर मीम्स

बता दें कि अक्षय कुमार अपनी हर तरह की एक्टिंग के लिए जाने जाते है। लेकिन कुछ सालों से वह सामाजिक और देशभक्ति वाली फिल्मों के साथ बायोपिक जैसी फिल्में कर रहे हैं। असल जिदंगी में फिटनेस फ्रीक अक्षय कुमार खेलों में काफी दिलचस्पी रखते हैं। वहीं जब से अक्षय ने नीरज चोपड़ा को गोल्ड जीतने की बधाई दी है तभी से वह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं, हर तरफ उनके मीम छाए हुए हैं। यहां तक की यूजर ने डिमांड की है कि अगर नीरज चोपड़ा की बायोपिक बने तो उसमें अक्षय कुमार ही हीरो हों।



बता दें कि पीवी सिंधु की बायोपिक के लिए भी काफी मीम्स वायरल हुए थे। टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अक्षय कुमार पर मीम बनाते हुए कहा था कि अब वह पीवी सिंधु की बायोपिक में काम करेंगे। देशभक्ति या खेल के इवेंट में खिलाड़ी कुमार के नाम पर आए दिन कई मीम्स बनते रहते हैं जो कि आम बात है।

गौरतलब है कि 2018 के एशियाई खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद जब नीरज चोपड़ा से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया था कि, अगर उनकी बायोपिक बनती है तो वह किसे अपनी बायोपिक में हीरो देखना चाहते हैं? उस दौरान नीरज ने कहा था कि अगर ऐसा होता है तो वह अक्षय कुमार या रणदीप हुड्डा को अपनी बायोपिक में अपना रोल निभाते देखना चाहते हैं।

Tags

Next Story