Novak Djokovic का बयान, कहा- कभी Carlos Alcaraz जैसे दूसरे खिलाड़ी के साथ नहीं खेला

Wimbledon 2023: 16 जुलाई, रविवार के दिन खेले गए विम्बलडन 2023 के फाइनल में 23 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन (Grand Slam Champion) नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज (Carlos Alcaraz) से हार का सामना करना पड़ा है। अल्कराज ने जोकोविच को 1-6, 7-6, 6-1, 3-6, 6-4 से हराकर अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। विम्बलडन फाइनल के बाद जोकोविच ने कार्लोस की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे एक संपूर्ण टेनिस खिलाड़ी (Complete Tennis Player) हैं।
कार्लोस सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
जोकोविच ने कहा, "कार्लोस अल्कराज काफी समय तक टेनिस कोर्ट (Tennis Court) पर रहेंगे। मैं नहीं जानता कि मैं कितने समय तक यहां रहूंगा। देखें, मैं कब तक खेलता हूं। मुझे उम्मीद नहीं थी कि वह इस साल घास पर इतना अच्छा खेलेंगे। लेकिन उन्होंने साबित कर दिया है कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं और इस बात में कोई शक नहीं है। कार्लोस अल्कराज विभिन्न कोर्ट पर शानदार टेनिस खेल रहे हैं और वे जहां भी हैं, वहां रहने के हकदार हैं।''
कार्लोस में रोजर, राफा और मेरे कुछ गुण
जोकोविच ने आगे कहा कि अल्कराज के पास उनके (जोकोविच), नडाल (Rafael Nadal) और रोजर फेडरर (Roger Federer) के खेल के सर्वश्रेष्ठ गुण हैं। अल्कराज 2017 में क्वार्टर फाइनल में टॉमस बर्डिच (Tomas Berdych) के बाद विंबलडन में जोकोविच को हराने वाले पहले खिलाड़ी बने। जोकोविच ने कहा, "मैं सुन रहा हूं कि लोग एक साल से कार्लोस के बारे में बात कर रहे हैं और कह रहे हैं कि कार्लोस में रोजर, राफा और मेरे कुछ गुण शामिल हैं। मेरी उनसे सहमति होगी। मुझे लगता है कि वे मूल रूप से दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं।''
कभी कार्लोस जैसे खिलाड़ी के साथ नहीं खेला
जोकोविच ने कहा कि उन्होंने पहले कभी भी अल्कराज जैसे किसी खिलाड़ी के साथ नहीं खेला है, उन्होंने जोर देकर कहा कि वे एक बहुत ही संपूर्ण खिलाड़ी हैं। कार्लोस 20 साल की उम्र में यूएस ओपन और विम्बलडन जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। जोकोविच पर इस जीत के साथ अल्कराज ने एटीपी रैंकिंग में अपना नंबर वन स्थान भी बरकरार रखा है।
जोकोविच ने आगे कहा कि ईमानदारी से कहूं, तो इससे पहले मैंने कभी भी उनके जैसे किसी दूसरे खिलाड़ी के साथ नहीं खेला है। रोजर और राफा की अपनी स्पष्ट ताकत (Strength) और कमजोरियां (Weakness) हैं। कार्लोस एक बहुत ही संपूर्ण खिलाड़ी हैं। उनके पास अद्भुत क्षमताएं हैं, जो एक लंबे करियर के लिए महत्वपूर्ण हैं।
ALSO READ: MS Dhoni के सामने इस खिलाड़ी की बंद हो जाती है बोलती
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS