ब्रिस्बेन को मिली Olympics 2032 की मेजबानी, IOC ने की घोषणा

खेल। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने बुधवार को 2032 ओलंपिक के लिए घोषणा की है। आईओसी ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के ब्रिस्बेन (Brisbane) शहर को 2032 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक (Summer Olympics) की मेजबानी करने का अधिकार दिया है। ब्रिस्बेन के प्रतिनिधियों ने इस घोषणा का स्वागत किया है, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में जश्न का माहौल था।
इससे पहले साल 1956 में मेलबर्न और 2000 में सिडनी में ओलंपिक की मेजबानी कर चुका है। वहीं 32 साल बाद इन खेलों की ऑस्ट्रेलिया में वापसी होगी, मेलबर्न (Melbourne) और सिडनी (Sydney) के बाद ब्रिस्बेन ओलंपिक की मेजबानी करने वाला ऑस्ट्रेलिया का तीसरा शहर होगा। साल 2024 में ओलंपिक खेल पेरिस (Paris) में और 2028 में लॉस एंजिल्स (Los Angeles) में होंगे।
JUST IN: The International Olympic Committee has officially chosen Brisbane, Australia to host the 2032 Summer #Olympics #Brisbane2032 pic.twitter.com/YW4zzlEPzh
— Bloomberg Quicktake (@Quicktake) July 21, 2021
इन सब के बाद ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी सरकार को गर्व है कि ब्रिस्बेन को ओलंपिक 2032 की मेजबानी करने का मौका मिला है। हम शानदार तरीके से खेलों का आयोजन करेंगे, हम जानते हैं कि ओलंपिक खेलों का आयोजन कैसे किया जाता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS