Paralympics Tokyo 2020: पैरालंपिक टेबल टेनिस में भाविना पटेल ने पक्का किया पदक, गोल्ड से एक कदम दूर

Paralympics Tokyo 2020: पैरालंपिक टेबल टेनिस में भाविना पटेल ने पक्का किया पदक, गोल्ड से एक कदम दूर
X
टोक्यो पैरालंपिक के टेबल टेनिस में भाविना पटेल ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने शनिवार को महिला एकल क्लास 4 कैटेगरी के सेमीफाइनल में चीन की झांग मियाओ को मात दी है।

खेल। टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Olympics) के टेबल टेनिस (Table Tennis) में भाविना पटेल (Bhavina Patel) ने इतिहास रच दिया है। वह फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गई है। शनिवार को महिला एकल क्लास 4 कैटेगरी के सेमीफाइनल में चीन की झांग मियाओ को मात दी है। इसके साथ ही वह गोल्ड मेडल (Gold medal) से महज एक कदम दूर है। उन्होंने झांग मियाओ को 7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8 से हराया है।

वहीं जीत के बाद भाविना ने कहा कि मैंने सेमीफाइनल में चीनी खिलाड़ी को मात दी है, अगर आप चाह लें तो कुछ भी संभव हो सकता है। इसके बाद भविना का फाइनल मुकाबला 29 अगस्त को होगा, जहां उनका सामना चीन की झाउ यिंग से होगा।

इससे पहले शुक्रवार को वह पैरालंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने सर्बिया की बोरिस्लावा पेरिच रांकोविच को हराकर देश के लिए पदक पक्का कर लिया था। वहीं शुक्रवार को ही उन्होंने ब्राजील की जॉयस डि ओलिवियरा को आखिरी 16 मुकाबलों में हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी।

Tags

Next Story