Paralympics Tokyo 2020: कौन है Golden Girl अवनि लेखरा? जिसने गोल्ड पर साधा निशाना

खेल। टोक्यो पैरालंपिक (Paralympics Tokyo 2020) में भारतीय खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। अभी तक भारत ने 7 मेडल जीत लिए हैं। जिन भारतीय खिलाड़ियों ने देश के लिए पदक जीते हैं उनमें से एक हैं महज 19 साल की शूटर अवनि लेखरा, जिन्होंने देश को विश्व पटल पर गौरवान्वित कराया है। अवनि ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच 1 में पहला स्थान हासिल किया। इसके बाद उन्होंने अपनी कही हुई बात को पूरा किया। बता दें कि 2019 में एक इंटरव्यू के दौरान अवनि ने कहा था कि वह टोक्यो (Tokyo) में देश के लिए गोल्ड जीतना चाहती हैं।
अवनि की कामयाबी के पीछे पिता का हाथ
8 नवंबर 2001 में राजस्थान के जयपुर में जन्मीं अवनि की इस कामयाबी के पीछे अगर कोई है तो वह हैं उनके पिता। दरअसल अवनि जब 11 साल की थीं, तो उस समय एक कार एक्सीडेंट में उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट आई। और वो चोट इतनी गंभीर थी कि उसके बाद से उन्हें हमेशा के लिए व्हीलचेयर पर बैठना पड़ा। लेकिन दुनिया जिसे उनकी सबसे बड़ी कमजोरी मानती रही उसी को अवनि ने अपनी ताकत बनाया।
अभिनव बिंद्रा के कारण हुआ शूटिंग से लगाव
अवनि ने अपनी पढ़ाई पर काफी ध्यान देती रहीं। लेकिन उनके पिता ये नहीं चाहते थे कि वह सिर्फ अपनी पढ़ाई पर ही ध्यान दे बल्कि वे चाहते थे कि उनकी बेटी खेल पर भी ध्यान दे। पिता के कहने पर ही उन्होंने शूटिंग और तीरंदाजी दोनों में कोशिश करनी शुरु कर दी। लेकिन उन्हें इन दोनों में से किसी एक को चुनना था। दरअसल अवनि ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि 2015 के दौरान उनके पिता उन्हें शूटिंग और तीरंदाजी दोनों में ले गए थे, इसके बाद मैंने दोनों की कोशिश की। साथ ही उन्होंने बताया कि जब उन्होंने पहली बार राइफल पकड़ी तो उन्हें शूटिंग में ज्यादा लगाव महसूस हुआ। लेकिन इसके साथ ही उनके शूटिंग को चुनने की वजह 2008 के बीजिंग ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले अभिनव बिंद्रा भी हैं।
अवनि ने देश के लिए जीते हैं कई गोल्ड मेडल
बता दें कि अभिनव बिंद्रा की बायोग्राफी 'अ शॉट एट हिस्ट्री' पढ़ने के बाद अवनि शूटिंग के प्रति और ज्यादा गंभीर हो गई। 2015 में जयपुर के जगतपुरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से उन्होंने शूटिंग की ट्रेनिंग की। उसके कुछ दिन बाद उन्होंने राजस्थान स्टेट चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और गोल्ड अपने नाम किया। वहीं इस चैंपियनशिप में अवनि ने जिस राइफल से निशाना लगाया दरअसल वो राइफल उन्होंने उधार पर ली थी। फिर कुछ महीनों के बाद नेशनल चैंपियनशिप में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता। हालांकि, 2016 से 2020 के दौरान उन्होंने शूटिंग मं 5 बार गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसके साथ ही उन्होंने इसी साल यूएई में आयोजित पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में उन्होंने देश के लिए सिल्वर मेडल हासिल किया।
Gold it is! Brilliant display by @AvaniLekhara to win India its first Paralympic gold medal in shooting. Immensely proud ! Many Congratulations on your shot at history ! #Praise4Para #Tokyo2020
— Abhinav A. Bindra OLY (@Abhinav_Bindra) August 30, 2021
वहीं अवनि की इस कामयाबी के बाद अभिनव बिंद्रा ने भी उन्हें बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि गोल्ड है! अवनि लेखरा के शानदार प्रदर्शन से भारत ने निभानेबाजी में पहला पैरालंपिक गोल्ड जीता है। बेहद गर्व, बहुत बधाई!
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS