Paralympics Tokyo 2020: टेबल टेनिस स्पर्धा में सोनल पटेल हारीं, चीन की ली कियान ने 3-2 से हराया

Paralympics Tokyo 2020: टेबल टेनिस स्पर्धा में सोनल पटेल हारीं, चीन की ली कियान ने 3-2 से हराया
X
दरअसल टेबल टेनिस स्पर्धा में भारत की सोनल पटेल को हार का सामना करना पड़ा। सोनल को महिला सिंगल्स क्लास-3 ग्रुप डी के मुकाबले में चीन की ली कियान ने 3-2 से हरा दिया है।

खेल। टोक्यो पैरालंपिक (tokyo paralympics 2020) में भारत के अभियान की शुरुआत निराशाजनक हुई है। दरअसल टेबल टेनिस (table Tennis) स्पर्धा में भारत की सोनल पटेल (Sonal Patel) को हार का सामना करना पड़ा। सोनल को महिला सिंगल्स के मुकाबले में चीन (China) की ली कियान (Qian Li) ने 3-2 से हरा दिया है।

हालांकि, इस मुकाबले में सोनल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 6 मिनट में पहला गेम 11-9 से जीत लिया। उन्होंने अपने प्रदर्शन से वर्ल्ड के चौथी वरीयता प्राप्त और रियो पैरालंपिक में सिल्वर पदक विजेता ली कियान को कड़ी टक्कर दी। इस दौरान सोनल जीत के काफी करीब आ गई थी। लेकिन चीनी खिलाड़ी ने वापसी करते हुए उन्हें 11-9, 3-11, 17-15,7-11, 4-11 से हरा दिया।

तीसरे खेल के दौरान दोनों खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। इस रोमांचक खेल में 17-15 से जीतकर चीनी खिलाड़ी कियान पर 2-1 की बढ़त बना ली। फिर दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन सोनल चीनी खिलाड़ी पर भारी पड़ी।

अगले दो गेम जीतकर चीनी खिलाड़ी ने भारतीय खिलाड़ी की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। वहीं भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी सोनल अब 26 अगस्त को दक्षिण कोरिया की ली मि ग्यू के खिलाफ खेलेंगी।

Tags

Next Story