Paralympics Tokyo 2020: टेबल टेनिस स्पर्धा में सोनल पटेल हारीं, चीन की ली कियान ने 3-2 से हराया

खेल। टोक्यो पैरालंपिक (tokyo paralympics 2020) में भारत के अभियान की शुरुआत निराशाजनक हुई है। दरअसल टेबल टेनिस (table Tennis) स्पर्धा में भारत की सोनल पटेल (Sonal Patel) को हार का सामना करना पड़ा। सोनल को महिला सिंगल्स के मुकाबले में चीन (China) की ली कियान (Qian Li) ने 3-2 से हरा दिया है।
हालांकि, इस मुकाबले में सोनल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 6 मिनट में पहला गेम 11-9 से जीत लिया। उन्होंने अपने प्रदर्शन से वर्ल्ड के चौथी वरीयता प्राप्त और रियो पैरालंपिक में सिल्वर पदक विजेता ली कियान को कड़ी टक्कर दी। इस दौरान सोनल जीत के काफी करीब आ गई थी। लेकिन चीनी खिलाड़ी ने वापसी करते हुए उन्हें 11-9, 3-11, 17-15,7-11, 4-11 से हरा दिया।
🇮🇳 Para paddler @sonup123 begins her competition at #Tokyo2020 Paralympics in a few minutes.
— SAI Media (@Media_SAI) August 25, 2021
Watch this space for updates and continue to send in your #Cheer4India messages#Praise4Para #ParaTableTennis pic.twitter.com/hRMM15qJZX
तीसरे खेल के दौरान दोनों खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। इस रोमांचक खेल में 17-15 से जीतकर चीनी खिलाड़ी कियान पर 2-1 की बढ़त बना ली। फिर दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन सोनल चीनी खिलाड़ी पर भारी पड़ी।
#Paratabletennis Update
— SAI Media (@Media_SAI) August 25, 2021
After a thrilling match 🇮🇳's Sonal Patel loses against 🇨🇳's Q Li 2-3 in the first group stage match
Sonal will play her next group match tomorrow
Let us support her with #Cheer4India messages #Praise4Para #Paralympics pic.twitter.com/U57cqH796G
अगले दो गेम जीतकर चीनी खिलाड़ी ने भारतीय खिलाड़ी की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। वहीं भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी सोनल अब 26 अगस्त को दक्षिण कोरिया की ली मि ग्यू के खिलाफ खेलेंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS