Paralympics Tokyo 2020: भारत के पैरा-एथलीटों का कमाल, मरियप्पन ने सिल्वर तो शरद ने जीता ब्रॉन्ज

Paralympics Tokyo 2020:  भारत के पैरा-एथलीटों का कमाल, मरियप्पन ने सिल्वर तो शरद ने जीता ब्रॉन्ज
X
टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय पैरा एथलीटों ने कमाल किया है। पुरुषों की ऊंची कूद T63 में भारतीय एथलीट मरियप्पन थंगावेलु ने सिल्वर पदक तो शरद कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

खेल। टोक्यो पैरालंपिक (Paralympics tokyo 2020) में भारतीय पैरा एथलीटों ने कमाल किया है। पुरुषों की ऊंची कूद T63 में भारतीय एथलीट मरियप्पन थंगावेलु (Mariyappan thangavelu) ने सिल्वर पदक तो शरद कुमार (Sharad Kumar) ने कांस्य पदक हासिल किया। इस दौरान मरियप्पन ने 1.86 मीटर जबकि शरद ने 1.83 मीटर की जंप की। वहीं अमेरिकी सैम क्रू (Sam Crew) ने 1.88 मीटर कूद लगाने के बाद गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

इसके साथ ही ऊंची कूद में भारत के खाते में कुल 3 पदक आए हैं। जबकि अबतक टोक्यो में देश ने 10 मेडल अपने नाम किए हैं। इससे पहले पुरुषों की T47 स्पर्धा में भारतीय एथलीट निषाद कुमार ने एशियाई रिकॉर्ड बनाते हुए सिल्वर पदक जीता।

टोक्यो में सिल्वर पदक जीतने वाले मरियप्पन थंगावेलु ने पैरालंपिक खेलों में लगातार दूसरा पदक जीतने का कारनामा अपने नाम किया है। इससे पहले उन्होंने 2016 रियो ओलंपिक में गोल्ड पर कब्जा किया था। वहीं भारत की झोली में कुल 10 पदक आए हैं। जिसमें 2 गोल्ड, 5 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल हैं। ये पैरालंपिक भारत के इतिहास का सबसे बेहतरीन पैरालंपिक रहा है।

वहीं मरियप्पन और शरद की कामयाबी पर देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया है कि ऊंची और ऊंची ऊड़ान! मरियप्पन थंगावेलु निरंतरता और उत्कृष्टता का पर्याय है। सिल्वर पदक जीतने पर उन्हें बधाई। भारत को उनके पराक्रम पर गर्व है।

साथ ही पीएम मोदी ने शरद कुमार को बधाई देते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि अदम्य! शरद कुमार ने कांस्य पदक जीतकर हर भारतीय के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। उनकी जीवन यात्रा कई लोगों को प्रेरित करेगी। उन्हें बधाई।

Tags

Next Story