Paralympics Tokyo 2020: ऊंची कूद में निषाद कुमार ने भारत को दिलाया एक और पदक, PM Modi ने ट्वीट कर दी बधाई

Paralympics Tokyo 2020: ऊंची कूद में निषाद कुमार ने भारत को दिलाया एक और पदक, PM Modi ने ट्वीट कर दी बधाई
X
दरअसल पैरालंपिक में भारत की झोली में दूसरा सिल्वर पदक आ गया है। पुरुषों की T47 ऊंची कूद में भारतीय खिलाड़ी निषाद कुमार ने 2.06 मीटर की कूद लगाते हुए सिल्वर पदक जीता है।

खेल। नेशनल स्पोर्ट्स डे (national Sports day) का दिन भारत के लिए ऐतिहासिक रहा है। एक बार फिर टोक्यो से देश को अच्छी खबर मिली है। दरअसल पैरालंपिक में भारत की झोली में दूसरा सिल्वर पदक आ गया है। पुरुषों की T47 ऊंची कूद (high Jump) में भारतीय खिलाड़ी निषाद कुमार (Nishad Kumar) ने 2.06 मीटर की कूद लगाते हुए सिल्वर पदक जीता है। ये पदक उन्होंने दूसरे प्रयास में जीता है। इसी के साथ उन्होंने एशियाई रिकॉर्ड की बराबरी की है। निषाद से पहले अमेरिका के टाउनसेंड रोडेरिक ने विश्व रिकॉर्ड 2.15 मीटर की कूद के साथ गोल्ड अपने नाम किया है। जबकि तीसरे स्थान पर भी अमेरिका के विसे डलास रहे।

वहीं रविवार की शुरुआत टोक्यो से आई खुशखबरी से हुई। जहां टेबल टेनिस स्पर्धा में भारतीय खिलाड़ी भाविना पटेल (Bhavina Patel) ने सिल्वर मेडल (Silver Medal) जीतकर देश को गौरवान्वित किया। तो दूसरी अच्छी खबर दुबई (Dubai) से आई है जहां एशियाई युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप (Asian Junior Boxing Championship 2021) में भारत के रोहित चमोली (Rohit Chamoli) ने मंगोलिया के ओटगोनबयार तुवशिंजया को मात देकर देश के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता है।

बता दें कि निषाद के साथ इस इवेंट में भारत के एक और खिलाड़ी रामपाल ने भी हिस्सा लिया। हालांकि, उन्होंने 1.94 मीटर की जंप लगाई जो कि उनका व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर था। लेकिन वह पांचवें स्थान पर रहे।

पीएम मोदी ने दी बधाई

वहीं निषाद कुमार की उपलब्धि पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया है। पीएम ने लिखा है कि टोक्यो से एक और खुशी की खबर आई है! निषाद कुमार के पुरुषों की ऊंची कूद टी-47 में रजत पदक जीतने से बेहद खुश हूं। वह उत्कृष्ट, कौशल और तप के साथ एक उल्लेखनीय एथलीट हैं। उन्हें बधाई।

Tags

Next Story