DM सुहास एलवाई ने पत्नी ऋतु के साथ बांटी जीत की खुशी, Video Call के जरिए दिखा उत्साह

खेल। टोक्यो पैरालंपिक (paralympics tokyo 2020) में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी और नोएडा के डीएम (Noida DM) सुहास एल यथिराज (Suhas Lalinakere Yathiraj) ने शानदार प्रदर्शन किया है। दरअसल सुहास ने एसएल 4 कैटेगरी के फाइनल में अपना स्थान पक्का किया है। इसके साथ ही अब उनके पास गोल्ड जीतने का बेहतरीन मौका है। वहीं उनका सामना अब रविवार को वर्ल्ड नंबर-1 लुकास मजूर से होगा। वहीं पुरुष एकल के सेमीफाइनल मुकाबले में सुहास ने इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान को 31 मिनट में 21-9, 21-15 से मात दी।
इसके साथ ही सुहास की इस जीत के साथ भारत को एक और मेडल मिलना तय है। वहीं शुक्रवार की रात मैच के बाद डीएम और उनकी पत्नी का एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस फोटो में साफ तौर पर देखा जा सकता है वह अपनी पत्नी से वीडियो कॉल के जरिए बात कर रहे हैं। साथ ही अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। डीएम सुहास के चेहरे पर साफ तौर पर खुशी और भावुकता को देखा जा सकता है।
वहीं सोशल मीडिया पर भी उनको इस कामयाबी की लोगों ने बधाइयां दीं। साथ ही लोगों ने उनकी खेल भावना को भी सराहा। बता दें कि सुहास की पत्नी ऋतु सुहास गाजियाबद में एडीएम के पद पर तैनात हैं। इस जीत से उत्साहित उनकी पत्नी ने कहा है कि सुहास गोल्ड भी जीत लेंगे। साथ ही उन्हें अगले मैच के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS