Paralympics Tokyo 2020: DM सुहास ने रचा इतिहास, रोमांचक मैच में जीता सिल्वर मेडल

खेल। रविवार को बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्स एसएल 4 फाइनल में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी और नोएडा के डीएम (noida Dm) सुहास एल यथिराज (Suhas L Yathiraj) ने सिल्वर मेडल जीता है। वहीं सुहास को वर्ल्ड नंबर-1 फ्रांस के लुकास मजूर ने 63 मिनट में 15-21, 21-17, 21-15 से हराया। इससे पहले पैरालंपिक के बैडमिंटन इवेंट में प्रमोद भगत ने गोल्ड मेडल जीता था। अभीतक टोक्यो खेलों में भारत के पदकों की संख्या 18 हो गई। इनमें से 4 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 कांस्य पदक हैं।
Time for an exciting #ParaBadminton final!!
— SAI Media (@Media_SAI) September 5, 2021
Suhas will take on #FRA Lucas Mazur in Men's Singles SL4 Final in some time at #Tokyo2020
Stay tuned and send in your best wishes with #Cheer4India #Praise4Para #Paralympics pic.twitter.com/2zGVAsCAAm
वहीं ये पैरालंपिक के इतिहास में भारत का शानदार प्रदर्शन है। इससे पहले रियो पैरालंपिक में भारत ने महज 6 पदक जीते थे, जिनमें से 2 स्वर्ण सहित 4 पदक जीते थे।
A fantastic confluence of service and sports! @dmgbnagar Suhas Yathiraj has captured the imagination of our entire nation thanks to his exceptional sporting performance. Congratulations to him on winning the Silver medal in Badminton. Best wishes to him for his future endeavours. pic.twitter.com/bFM9707VhZ
— Narendra Modi (@narendramodi) September 5, 2021
वहीं सुहास की इस कामयाबी पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- सेवा और खेल का अद्भुत संगम। सुहास ने अपने असाधारण प्रदर्शन की बदौलत हमारे पूरे देश की कल्पना पर कब्जा कर लिया है। उन्हें बधाई, भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS