Paralympics Tokyo 2020: DM सुहास ने रचा इतिहास, रोमांचक मैच में जीता सिल्वर मेडल

Paralympics Tokyo 2020: DM सुहास ने रचा इतिहास, रोमांचक मैच में जीता सिल्वर मेडल
X
रविवार को बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्स एसएल 4 फाइनल में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी और नोएडा के डीएम सुहास एल यथिराज ने सिल्वर मेडल जीता है।

खेल। रविवार को बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्स एसएल 4 फाइनल में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी और नोएडा के डीएम (noida Dm) सुहास एल यथिराज (Suhas L Yathiraj) ने सिल्वर मेडल जीता है। वहीं सुहास को वर्ल्ड नंबर-1 फ्रांस के लुकास मजूर ने 63 मिनट में 15-21, 21-17, 21-15 से हराया। इससे पहले पैरालंपिक के बैडमिंटन इवेंट में प्रमोद भगत ने गोल्ड मेडल जीता था। अभीतक टोक्यो खेलों में भारत के पदकों की संख्या 18 हो गई। इनमें से 4 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 कांस्य पदक हैं।

वहीं ये पैरालंपिक के इतिहास में भारत का शानदार प्रदर्शन है। इससे पहले रियो पैरालंपिक में भारत ने महज 6 पदक जीते थे, जिनमें से 2 स्वर्ण सहित 4 पदक जीते थे।

वहीं सुहास की इस कामयाबी पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- सेवा और खेल का अद्भुत संगम। सुहास ने अपने असाधारण प्रदर्शन की बदौलत हमारे पूरे देश की कल्पना पर कब्जा कर लिया है। उन्हें बधाई, भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।

Tags

Next Story