Paralympics Tokyo 2020: भविना पटेल का शानदार प्रदर्शन, ब्रिटेन की शैकलटन को 3-1 से हराया

खेल। टोक्यो पैरालंपिक (Paralympics Tokyo 2020) की महिला सिंगल्स की टेबल टेनिस स्पर्धा के दूसरे मुकाबले में भारत की भविना पटेल (Bhavina Patel) ने शानदार जीत दर्ज की है। उनकी इस जीत के साथ ही वह नॉकआउट राउंड में पहुंच गई हैं। उन्होंने ग्रेट ब्रिटेन की मेगन शैकलटन (Megan Shackleton) को 3-1 से मात दी है। भविना ने 11-7, 9-11, 17-15 और 13-11 से अपनी जीत दर्ज की है।
वहीं पहला गेम भविना ने महज 8 मिनट से जीता जबकि दूसरे गेम में ब्रिटेन की खिलाड़ी ने दमदार वापसी करते हुए 8 मिनट में ही भविना को 11-9 से हरा दिया। इसके बाद स्कोर 1-1 से बराबर हो गया। लेकिन तीसरा गेम 14 मिनट में और चौथा गेम 10 मिनट में भारतीय खिलाड़ी ने जीत लिया।
India's ace para-paddler @BhavinaPatel6 will begin her second group match shortly
— SAI Media (@Media_SAI) August 26, 2021
Watch this space for updates and continue to send in your #Cheer4India messages#Praise4Para #ParaTableTennis#Paralympics pic.twitter.com/rX4GfOSMWJ
वहीं बुधवार को भाविना को महिला एकल में चीन की झोउ यिंग से 3-0 से करारी शिकस्त मिली थी। चीन की खिलाड़ी ने भविना को महज 8 मिनट में 11-3,11-9, 11-2 से हराया। इसके साथ ही महिला एकल वर्ग 3 में ग्रुप डी में भारतीय खिलाड़ी सोनल पटेल को चीन की ही ली कियान ने 3-2 से हरा दिया था। सोनल और ली कियान ने 36 मिनट मं पांच सेटों में 3-2 में 3-2 से हराया। वहीं सोनल पटेल का दूसरे ग्रपु डी का मुकाबला गुरुवार को दक्षिण कोरिया की एमआई ग्यू ली से होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS