Pro Kabaddi League: हरियाणा ने मारी बाजी, यू मुंबा को दी 37-27 से करारी मात

खेल। हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 8वें सीजन में यू मुंबा को 37-27 से करारी मात दी। दिन के अन्य मैचों की बात करें तो गुजरात जायंट्स ने यूपी योद्धा को 38-31 से हराया जबकि बेंगलुरु बुल्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स पर शानदार 45-37 से जीत हासिल की। हरियाणा और मुंबा के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले की बात करें तो टीम के कप्तान विकास कंडोला समेत आशीष नरवाल एक बार फिर हरियाणा स्टीलर्स की इस शानदार जीत के हीरो रहे।
Make some noise for the #Dhaakad boys 🔥@HaryanaSteelers trounce @umumba in an emphatic way in #HSvMUM 💪#SuperhitPanga #VIVOProKabaddi pic.twitter.com/gIRz835smn
— ProKabaddi (@ProKabaddi) February 13, 2022
मुकाबले में खिलाड़ियों का प्रदर्शन
#NowPlaying in the @BengaluruBulls camp - 🎶Bharat humko jaan se pyara hai 🎶
— ProKabaddi (@ProKabaddi) February 13, 2022
Terrific outing by the young raider as he guides his team to the 4️⃣th spot 🙌#BLRvJPP #SuperhitPanga #VIVOProKabaddi pic.twitter.com/OA98nnNfsl
इन दोनों ही खिलाड़ियों मिलकर 27 अंक हासिल किए और जीत दर्ज कर अपनी टीम को प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार रखा। गुजरात के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए रेडर अजय कुमार समेत गिरीश ने 6-6 अंक टीम की झोली में डाले। उन्हें परवेश, राकेश समेत प्रदीप कुमार का भी इस दौरान अच्छा साथ मिला। जबकि यूपी के लिए प्रदीप नरवाल ने सबसे ज्यादा 12 अंक हासिल किए।
A perfect way to wrap up the Sunday special #SuperhitPanga 🤯
— ProKabaddi (@ProKabaddi) February 13, 2022
Defensive destruction by the @GujaratGiants to dominate the Yoddhas tonight 🙌#UPvGG #VIVOProKabaddi pic.twitter.com/uOyC9sXoZg
मुकाबलों का हाल
A 'Giant' leap by @GujaratGiants takes them to the 🔝 6️⃣
— ProKabaddi (@ProKabaddi) February 13, 2022
Can they maintain this momentum ahead? 😲#SuperhitPanga #VIVOProKabaddi pic.twitter.com/5oT7lc6Pd3
उनके अलावा अंशु सिंह समेत सुरिन्दर गिल ने 5-5 अंक जुटाए। बाकी खिलाड़ियों का साथ न मिलने के कारण यूपी को इस दौरान हार का मुहं देखना पड़ा। बुल्स के लिए रेडर भरत ने सबसे ज्यादा 15 अंक और कप्तान पवन सेहरावत ने 10 अंक हासिल किए। पिंक पैंथर्स की बात करें तो रेडर अर्जुन देशवाल ने 16 अंक जुटाए, मगर उनके अलावा पैंथर्स की टीम की ओर से किसी भी खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। हरियाणा स्टीलर्स पॉइंट टेबल में अब तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। जबकि बुल्स चौथे और गुजरात छठे नंबर पर काबिज है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS