पीएम मोदी ने भारतीय एथलीटों का बढ़ाया उत्साह, दीपिका कुमारी को दी बधाई

खेल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों (Indian Athletes) से बातचीत की। पीएम ने वर्चुअल बात कर उनका उत्साह बढ़ाया इस दौरान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) भी मौजूद रहे।
वहीं पीएम मोदी ने तीरंदाज दीपिका कुमारी को विश्व की नंबर वन तीरंदाज बनने पर बधाई दी। इस दौरान पीएम ने उनसे कहा कि आपसे उम्मीदें ज्यादा हैं, जिसके बाद दीपिका ने कहा कि वह ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करेंगी। साथ ही पीएम ने ट्रैक एंड फील्ड के एथलीट से तीरंदाज बने प्रवीण जाधव की हौसला अफजाई की। बता दें कि प्रवीण के पिता दिहाड़ी मजदूर थे, उन्हें भी पिता की तरह ही मजदूरी ना करनी पड़े इसके लिए उन्होंने खेल को चुना। जिसके बाद पीएम ने उनके माता-पिता के संघर्षों को प्रणाम किया।
Sprinter @DuteeChand shares with PM @narendramodi how she always wanted to win medals for her country, and so she overcame all her challenges to fulfil her dreams. #Cheer4India #Tokyo2020 #OlympicsKiAasha @IndiaSports @ianuragthakur pic.twitter.com/CZQS61fLrY
— Prasar Bharati News Services पी.बी.एन.एस. (@PBNS_India) July 13, 2021
यहीं नहीं पीएम मोदी ने भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा से कहा कि उन्हें अपेक्षाओं के बोझ तले दबने की जरूरत नहीं है बस आप प्रयास कीजिए और अपना शतप्रतिशत दीजिए।
दुती चंत को हिम्मत
प्रधानमंत्री मोदी ने फर्राटा धाविका दुती चंद को हिम्मद देते हुए कहा, " आपके नाम का अर्थ ही चमक है, आप ओलंपिक में छा जाने के लिए तैयार हैं। वहीं पीएम मोदी ने बॉक्सर आशीष कुमार को सचिन तेंदुलकर का उदाहरण दिया और कहा कि सचिन पर विश्व कप के दौरान दुखों का पहाड़ टूटा था, लेकिन उन्होंने अपने खेल से पिता को श्रद्धाजंलि दी थी, आप हिम्मत ना हारें, बता दें कि आशीष कुमार के पिता का हाल ही में देहांत हो गया था।
#WATCH | PM Narendra Modi asks six-time world champion boxer MC Mary Kom her favourite boxing punch and her favourite boxer.
— ANI (@ANI) July 13, 2021
"I draw my inspiration from Muhammad Ali. I chose boxing after getting inspired by him," she says. #Tokyo2020 pic.twitter.com/xAReiVCbpW
मोहम्मद अली हैं प्रेरणास्त्रोत
महिला मुक्केबाजी की स्टार मैरी कॉम से मोदी ने उनका पसंदीदा पंच और खिलाड़ी का नाम पूछा, जिस पर मैरी कॉम ने कहा कि उन्हें 'हुक लगाना' बेहद पसंद है साथ ही उन्होंने मोहम्मद अली को अपना प्रेरणास्त्रोत बताया।
ध्वजवाहक की भूमिका में मैरीकॉम और मनप्रीत
23 जुलाई से शुरु हो रहे ओलंपिक में भारतीय दल के ध्वजवाहक मुक्केबाज मैरीकॉम और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत होंगे। वहीं क्लोजिंग सेरेमनी में पहलवान बजरंग पूनिया होंगे।
126 भारतीय एथलीट करेंगे प्रतिभाग
गौरतलब है कि, 18 खेलों के 126 एथलीट भारत की तरफ से टोक्यो जाएंगे। अभी तक यह भारत की तरफ से किसी भी ओलंपिक में भाग लेने वाले एथलीटों की सबसे ज्यादा संख्या है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS