13 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी टोक्यो जाने वाले खिलाड़ियों से करेंगे वर्चुअल बातचीत

खेल। 17 जुलाई को भारतीय खिलाड़ियों (Indian Players) का पहला दल टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) के लिए रवाना होगा। लेकिन उससे पहले टोक्यो के लिए क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 13 जुलाई को रुबरू होंगे। कोरोना महामारी (Coronavirus) के कारण पीएम मोदी खिलाड़ियों से वर्चुअल बातचीत करेंगे।
वहीं सरकार के जनभागीदारी मंच 'MyGovIndia' ने ट्वीट किया, 'माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होने वाले टोक्यो ओलंपिक जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए उनसे बातचीत करेंगे।'
Hon'ble PM Shri @narendramodi will interact with #Tokyo Olympic bound athletes to motivate them ahead of their participation in the forthcoming Games, which will be held from 23 July to 8th August 2021. #Cheer4India
— MyGovIndia (@mygovindia) July 8, 2021
Register for the event at: https://t.co/K3OLvhMPji pic.twitter.com/Osr6JYM3xR
इसके साथ ही पहला दल एयर इंडिया के विमान से टोक्यो पहुंचेगा। वहीं टोक्यो के लिए 120 भारतीय खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया है। हालांकि, भारतीय ओलंपिक संघ ने अभी तक खिलाड़ियों की संख्या की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
मैरीकॉम और मनप्रीत सिंह होंगे ध्वजवाहक
वहीं लंदन ओलंपिक और 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन मुक्केबाज स्टार एमसी मैरी कॉम और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक की भूमिका निभाएंगे।
इसके साथ ही पदक के सबसे अहम और बड़े दावेदार पहलवान बजरंग पूनिया 8 अगस्त को समापन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक की भूमिका में रहेंगे। भारतीय ओलंपिक संघ ने आयोजन समिति को अपने इस फैसले से अवगत कराया है।
बता दें कि भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि दो ध्वजवाहक (एक पुरुष और एक महिला) की भूमिका निभाएंगे। भारतीय ओलंपिक संघ के प्रमुख नरिंदर बत्रा ने हाल ही में लैंगिक समानता को टोक्यो ओलंपिक के लिए सुनिश्चित करने की जानकारी दी थी। गौरतलब है कि 2016 रियो में हुए खेलों के उद्घाटन समारोह में देश के एकमात्र ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ध्वजवाहक बने थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS