Padma Bhushan Awards: राष्ट्रपति कोविंद ने किया देवेंद्र को सम्मानित, बने पद्म भूषण पाने वाले भारत के पहले पैरालंपिक खिलाड़ी

Padma Bhushan Awards: राष्ट्रपति कोविंद ने किया देवेंद्र को सम्मानित, बने पद्म भूषण पाने वाले भारत के पहले पैरालंपिक खिलाड़ी
X
भारतीय जैवलिन थ्रोअर देवेंद्र झाझड़िया (Devendra Jhajharia) को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने पद्मभूषण (Padma Bhushan) से सम्मानित किया है।

खेल। भारतीय जैवलिन थ्रोअर देवेंद्र झाझड़िया (Devendra Jhajharia) को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने पद्मभूषण (Padma Bhushan) से सम्मानित किया है। अब वह यह अवार्ड प्राप्त करने वाले भारत के पहले पैरा एथलीट भी बन गए हैं। झांझरिया ने 3 ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को मेडल हासिल करवाए थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही उन्हें अब पद्मभूषण अवार्ड से नवाजा गया है। झाझड़िया राजस्थान (Rajasthan) के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें यह अवार्ड दिया गया है। उन्होंने पिछले साल यानी 2021 टोक्यो पैरालिंपिक में सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा जमाया था। इससे पहले एथेंस साल 2004 और रियो 2016 के पैरा ओलंपिक खेलों में देवेंद्र ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था।

जीता था गोल्ड मेडल

उन्होंने एथेंस पैरा ओलंपिक 2004 में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था। भारत के लिए पहला पैरा ओलंपिक गोल्ड जीतने वाले जेवलिन थ्रोअर देवेंद्र झाझड़िया को साल 2004 समेत 2016 में पैरालंपिक खेलों में गोल्ड जीतने के बाद अब तक कई अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

भारत सरकार द्वारा शानदार खेल प्रदर्शन के लिए देवेंद्र को खेल जगत का सर्वोच्च राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से नवाजा गया। इससे पूर्व उन्हें पद्मश्री पुरस्कार, स्पेशल स्पोर्ट्स अवार्ड 2004, अर्जुन अवार्ड 2005, राजस्थान खेल रत्न, महाराणा प्रताप पुरस्कार 2005 समेत मेवाड़ फाउंडेशन के प्रतिष्ठित अरावली सम्मान 2009 सहित कई अवार्ड मिल चुके हैं। उम्मीद है की वह अपने इस शानदार प्रदर्शन को आगे भी जारी रखेंगे।

Tags

Next Story