Pro Kabaddi 2021: हरियाणा स्टीलर्स की बेंगलुरु बुल्स से टक्कर, ये खिलाड़ी पलटेंगे मैच का रुख

खेल। प्रो- कबड्डी लीग (Pro Kabaddi 2021) के 22वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स और बेंगलुरु बुल्स (Haryana Steelers vs Bengaluru Bulls) आपस में भिड़ेंगे। दोनों टीमों ने अपना पिछला मुकाबला जीता है। इसके साथ ही पिछले मुकाबले में हरियाणा ने तेलुगु टाइटंस को हराया है जबकि बुल्स ने बंगाल वॉरियर्स को मात दी है।
Meetu announced his arrival in #vivoProKabaddi with a superb Super 🔟!
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 30, 2021
After getting @HaryanaSteelers their first win of the season, will the debutant shine again in #HSvsBLR? #LePanga
Tonight | 8:30 PM | Star Sports 2/2HD/1 Hindi/First & Disney+Hotstar pic.twitter.com/bYxTvZZogM
सीजन 6 की चैंपियन टीम बेंगलुरु बुल्स अपना पहला मैच हार गई थी लेकिन उसके बाद पटरी पर लौट आई है। साथ ही बुल्स कप्तान पवन सहरावत शानदार फॉर्म में हैं और अभी तक तीन मुकाबलों में 36 रेड प्वाइंट हासिल कर चुके हैं। हालांकि, परेशानी की बात ये है कि बुल्स की टीम से कोई भी खिलाड़ी डिफेंस में प्रभावित नहीं कर पाया है।
वहीं हरियाणा टीम की बात करें तो स्टीलर्स ने अभी तक के सीजन में एक ही मैच अपने नाम किया है। कप्तान विकास खंडोला और टीम को काफी मेहनत करने की जरुरत है। इसके साथ ही मुकाबले के आखिरी स्थिति में पहुंचने पर बढ़त अपनी टीम के पास रखनी होगी। रोहित गुलिया पूरी टीम में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीनों मुकाबलों में 25 अंक हासिल कीए। साथ ही इसमें 16 अंक रेड के भी हैं। गुलिया के अलावा मीतू भी विपक्षी टीम को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
Baat aake ruki hai barabari pe, ab hai asli pange ki baari! ⚔️
— Haryana Steelers (@HaryanaSteelers) December 30, 2021
Steelers take on the Bulls at 8:30 PM tonight, in what promises to be an exciting encounter. ⚡️#DhummaThaaDenge🔥 #HSvBB #VivoProKabaddi #SuperHitPanga pic.twitter.com/C3tBHb1Ske
अभी तक दोनों टीमें चार बार आमने-सामने आई हैं। जहां दोनों टीमों ने 2-2 मुकाबले अपने नाम किए हैं। ऐसे में कहना मुश्किल होगा कि कौन सी टीम का पलड़ा भारी साबित होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS