Pro Kabaddi 2022: पटना ने गुजरात जायंट्स को दी मात, दूसरे स्थान पर जमाया कब्जा

खेल। शुक्रवार को बेंगलुरु (Bengaluru) के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड (Sheraton Grand Whitefield) में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 94वें मैच में गुजरात को पटना ने 43-23 से मात दी। मुकाबले की शुरुआत से ही पटना ने अपनी सामने वाली टीम पर दबाव बनाकर रखा था और लगातार अपनी बढ़त को मजबूत करते गए। इस जीत के साथ पटना पायरेट्स (Patna Pirates) अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। इस मुकाबले में मोहम्मद्रेजा चियानेह (Mohammadreja Chianeh) ने 8 टैकल प्वाइंट्स किए और सिर्फ 2 बार असफल रहे। गुमान सिंह ने भी इस दौरान अपना सुपर 10 पूरा किया।
Super 🔟 of victories 🤯@PatnaPirates become the first team to win 10 games this season after another dominant outing 💥#GGvPAT #SuperhitPanga #VIVOProKabaddi pic.twitter.com/CoYR0S5e7U
— ProKabaddi (@ProKabaddi) February 4, 2022
मुकाबले का हाल
पटना पायरेट्स ने टॉस जीता और गुजरात जायंट्स को पहले रेड करने के लिए बुलाया। इस दौरान अजय कुमार (Ajay Kumar) ने खाली रेड किया जबकि सचिन तंवर (Sachin Tanwar) ने भी पहली रेड में एक भी अंक हासिल नहीं किया। अजय कुमार को नीरज (Neeraj) रोक नहीं सके और जायंट्स के खाते में एक अंक चला गया। पहले पांच मिनट में मुकाबले में सिर्फ 5 अंक बने। जिसमें पटना ने 3, जबकि जायंट्स ने सिर्फ दो अंक हासिल किए।
नहीं बच पाए मोहम्मद्रेजा से गुजरात के रेडर्स
दूसरे हाफ में मैच पूरी तरह से पलट गया और मोहम्मद्रेजा (Mohammadreja Chianeh) की पकड़ के आगे गुजरात से सभी रेडर्स कुछ ना कर सके। पटना पायरेट्स ने इस हाफ में दो बार जायंट्स को ऑल आउट कर दिया था। जबकि 9 टैकल प्वाइंट्स भी इस दौरान हासिल किए। गुमान सिंह (Guman Singh) ने अपना दूसरा सुपर 10 पूरा किया, तो मोहम्मद्रेजा ने अपना हाई-5 पूरा किया। अंत में यह मुकाबला पटना पायरेट्स ने जीत लिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS