Pro Kabaddi League: दिल्ली ने दिखाया दमखम, हरियाणा स्टीलर्स को दी करारी मात

खेल। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 8वें सीजन में शनिवार को हुए 3 मुकाबलों दिन का पहला और सीजन का 55 वां मुकाबला दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) और हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) के बीच हुआ, जिसमें दिल्ली ने 3 पॉइंट के अंतर से बाजी मारी। इस मुकाबले का नतीजा 28-25 से दिल्ली के पक्ष में गया।
Naam Vijay kaam ajay 😉
— ProKabaddi (@ProKabaddi) January 15, 2022
Vijay comes up clutch in #HSvDEL as climb to the 2️⃣nd spot after this thrilling win 👊#SuperhitPanga pic.twitter.com/VIVn6q9pJG
दिल्ली ने लगाई एक पायदान की छलांग
Ek shaandaar Triple Pange ke baad points table mein machi hulchul! 📈@BengaluruBulls stay at the 🔝, while @DabangDelhiKC stand at the 2️⃣nd position! 💪
— ProKabaddi (@ProKabaddi) January 15, 2022
Which team do you think will come on top next? 🧐#HSvDEL #UPvTT #MUMvBEN #SuperhitPanga pic.twitter.com/lMHISwdAz9
पॉइंट्स टेबल की बात करें तो अब दिल्ली टीम को इस मिली जीत का बहुत ही फायदा हुआ है। वह अब तीसरे नंबर से खिसक कर दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। दिल्ली दबंग ने अब तक हुए 10 मुकाबलों में से 6 जीत दर्ज की है। उसके अब कुल 37 पॉइंट हो गए हैं। वहीं, टॉप पर काबिज बेंगलुरु बुल्स टीम से दिल्ली अब एक ही पॉइंट पीछे रह गई है। यूपी योद्धा भी 28 पॉइंट के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है। हालांकि, पिंक पैंथर्स और यू मुंबा के अभी 28 पॉइंट ही हुए हैं, लेकिन वे माइनस स्कोर डिफरेंस के चलते 5वें और छठे नंबर पर काबिज हैं।
यूपी योद्धा vs तेलुगु टाइटंस
Saans bhi roka aur seena bhi thoka ⚔
— ProKabaddi (@ProKabaddi) January 15, 2022
An all-around effort from the Yoddhas sees them bag 5️⃣ valuable points 🙌#SuperhitPanga #UPvTT @UpYoddha pic.twitter.com/MzJjnB3B9U
इसी बीच लीग के दूसरे मुकाबले में यूपी योद्धा (UP Yoddha) की टक्कर तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) से हुई। इस हुए मुकाबले में यूपी ने 6 पॉइंट के अंतर से इस मुकाबले को जीत लिया और तेलुगु टीम को 39-33 के स्कोर से हराया। यूपी टीम के लिए रेडर प्रदीप नरवाल (Pradeep Narwal) ने सबसे ज्यादा 10 पॉइंट प्राप्त किए जबकि तेलुगु टीम के लिए रेडर रजनीश ने 9 पॉइंट हासिल किए। लेकिन इस प्रदर्शन के चलते भी तेलुगु टीम ना सकी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS